Blog के लिए एक Profitable Blogging Niche कैसे चुने

Profitable-Blogging-Niche

एक Profitable Blogging Niche कैसे चुने?(How to Find a Profitable Blogging Niche)” 

Hello Friends आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे Blog पर, So, Firends अगर आप Blogging Field में अपना करियर बनाना चाहते हैं| और एक नया Blog Start करना चाहते हैं तो आपके सामने पहला प्रश्न यही आता है की मैं अपना Blog किस Best Blogging Niche (Topic) पर बनाऊ जो मेरे लिए Profitable Blogging Niche  हो और मैं उससे Earning कर सकूँ| 

यदि आप का लक्ष्य एक सफल Blogger बन के उस Blog से Earning करने का है तो ऐसे में आपके लिए एक Perfect Niche का चयन करना बहुत ही आवश्यक हो जाता है| आप यह मान लें की Best Blogging Niche आपके करियर के बिल्डिंग की नींव है और यदि आपका नींव मज़बूत नहीं होगा तो आप उस पर ज्यादा ऊँची इमारत खड़ी नहीं कर सकते हैं| उसी प्रकार यदि आपने अपने Blog के लिए गलत Niche का चयन कर लिया तो आप उस पर ज्यादा टाइम तक काम नहीं कर सकते हैं और बिच में उसे Drop कर देंगे  

आपके Blogging करियर के लिए Niche एक महत्वपूर्ण Term है, इस लिए उसे बहुत ही ज्यादा Research करने के बाद, अपने अंदर के Tallent को पहचानने के बाद ही Select करना चाहिए| मान ली जिये की आपको कोई Business Start करना है तो आप कौन सा Business Start करेंगे जिसके बारे में आपको अच्छा ख़ासा Knowlage है या फिर वो Business जिसे आप सिर्फ नाम से जानते हैं बाकी आपको कुछ भी उस बिज़नेस के बारे में पता नहीं है| 

तो दोस्तों यहाँ पर आप का जवाब यही होगा की Business वही करना चाहिए जिसके बारे में Knowlage हो नहीं तो Business डूब जायेगा, उसी प्रकार आपको Blogging के लिए वही Niche (Topic) चुनना चाहिए जिसके बारे में आपको बहुत ज्यादा नहीं तो थोड़ा बहुत पता हो और आपको उसमे Intrest हो और आपको लगे की मैं इसे सीख कर इसमें Mastry हासिल कर सकता हूँ तभी आप एक Sucessful Blogger बन सकते हैं, नहीं तो होगा ये की आप थोड़े Time उस Niche पर काम करने के बाद उस से ऊब जायेंगे और फिर उसे छोड़ देंगे क्योंकि वो आपके Intrest का नहीं है |  

तो चलिए सबसे पहले ये समझते हैं की आखिर ये Best Blogging Niche होता क्या है? 

Blogging Niche क्या है? ~ Niche Definition

Niche Blogging को समझने से पहले हम जानते हैं की “Niche” शब्द का अर्थ क्या होता है? Google Search के मुताबिक इसके Multiple अर्थ निकलते हैं पर Blogging के लिए जो सबसे Suitable अर्थ है वो “मार्किट का एक विशेष किंतु लाभदायक हिस्सा.” है| 

Niche Blogging के Defination को समझें तो यदि आप किसी एक Praticular Subject पर Blogging करते हैं तो उसे Niche Blogging कहा जायेगा

चलिए इसे थोड़ा Details मैं एक Example द्वारा समझते हैं, Example के तौर पर यदि आप अपने Blog पर Helth Related Article लिखते हैं, और उसे अपने Blog पर Publish करते हैं तो उसे एक Helth Niche Blogging कहा जायेगा | क्योंकि यहां आपके Blog में केवल मात्र एक ही Subject या एक ही Topic पर लिखा जाता है जो की Helth है | 

तो इस प्रकार मात्र एक ही Topic के आसपास ही Article लिखना और Publish करने को हम एक Niche Blogging कह सकते हैं | और इस प्रकार इस कार्य को करने वाले को हम Niche Blogger कहेंगे |

Also Read

GeneratePress Review 2020- Best – Fast Loading WordPress Theme

Best Blogging Niche कितने प्रकार के होते हैं? 

Blogging Niche को मुख्य्तावे हम तीन भागों में बाट सकते हैं, जिसमे पहला Niche दूसरा Multi-Niche और तीसरा Micro-Niche  है, तो चलिए और थोड़ा विस्तार से इन तीनो Niches को समझते हैं| 

Niche Blogging क्या है? (What is a Niche)

Blogging में किसी भी एक Single Topic या Subject पर लिखे जाने वाले Blog को Niche Blogging कहते हैं| उदाहरण के तौर पर यदि मैं “Make Money Online” के बारे में लिखता हूँ और अपना Article Publish करता हूँ तो मैं एक Specific Category जो Make Money onlin है सिर्फ उसी के बारे में बात करता हूँ| 

अब यहाँ पर मैं online पैसे कैसे कमाएं? “How to Make Money Online”, के बारे में ही बात करता हूँ, जैसे के  How to Earn Money With Facebook, How to Earn Money With Instagram, How to Earn Money With Blogging, How to Earn Money With Youtube वगैरह Online Money Earning के माध्यम के बारे में लिखता हूँ 

तो दोस्तों यहाँ मेरे Blog का इंटेंसन यही रहेगा की मैं लोगों को online Money Earning के जितने भी ज्यादा से ज्यादा तरीके है Method है उसके बारे मैं ही बतावूं, यानि के मेरे सारे article सिर्फ online से पैसे कैसे कमाई के बारे में ही होंगे तो उसे हम एक Niche Blogging कहेंगे |

Multi-Niche Blogging क्या है?  

Niche Blogging के विपरीत होता है Multi-Niche Blogging यहाँ पर कोई भी Category या Subject fixed नहीं होता है, आप चाहें जिस Subject पर Article लिख सकते हैं और Publish कर सकते हैं | 

उदाहरण के लिए यदि मेरा एक Blog है जहाँ पर मैं Make Money online के बारे में लिखता हूँ, Helth Related Article भी लिखता हूँ, Travel के बारे में भी लिखता हूँ, Fassion के बारे में भी लिखता हूँ तो इसे हम एक Multi-Niche Blogging  कहेंगे | क्योंकि यहाँ पर कोई भी एक Subject या Topic Specify नहीं हो रहा है, यहाँ आपको News Site की तरह ही सभी Topic पर Article मिल जाते हैं 

Micro-Niche Bogging क्या है?(What is a Micro Niche)

Niche Within Niche यानि के Niche के अंदर भी एक और Niche हो तो उसे हम Micro Niche कहेंगे | Micro Niche पर Blogging करना बहुत ही Profitable होता है क्योँकी यहाँ पर Competition बहुत ही Low होता है और आपके Sucess होने के Chance बहुत ही बढ़ जाता है|

उदाहरण के लिए “Micro-Niche Blogging” को समझें तो जैसे की Blogging Niche Make Money online एक Niche है, इसके अंदर बहुत सारे और Niche आते हैं जैसे की Digital Marketing भी एक Niche है, और Digital Marketing के अंदर भी बहुत सारे Micro Niche हैं जैसे की Blogging तो Blogging भी Digital Marketing का एक Micro Niche है, 

www.mycrazytech.com

Profitable Blogging Niche कैसे चुने? How to Find Perfect Blogging Niche? 

So, Friends अभी तक हमने जाना की Blogging Niche क्या है? और Blogging Niche कितने प्रकार के होते हैं? तो अब आता की अपने Blog के लिए एक Best Blogging Niche का चयन कैसे करे? जिसमें Low Competition हो और जो हमारे लिए एक Profitable Blogging Niche साबित हो |

तो अपने लिए एक Profitable Blogging Niche जिस पर आप लम्बे समय तक काम कर सकें ऐसे Niche को ढूंढने के लिए आपको अपने आप से कुछ सवाल करने होंगे | जैसे की..

  • वो कौन सा काम है जिसे करने में आपको बहुत ही ज्यादा Intrest है?
  • ऐसा कौन सा काम है जिसे करने मैं आप कभी ऊब(बोर) नहीं सकते?
  • कौन सा वो काम है जिसे आप लगातार कई वर्षो तक कर सकते हैं?
  • वो कौन सा काम है जिसमे भले आपको Mastry नहीं है लेकिन आपको वो काम करने में बहुत ही ज्यादा intrest है 

दोस्तों अब आपको ऊपर बताये गए सभी सवाल अपने आप से पूछना है और उन सभी काम का एक List तैयार करना है जिसे करने में आपको बहुत ही ज्यादा Intrest है | और जिस काम को करने में आप बोर न हों और लगातार जिसे आप कई सालों तक Continue कर सकें 

अब आपने अपने Intrest के हिसाब से List तैयार कर लिया है, अब आपको उन मैं से Filter out करना है ऐसे काम या Topic को जिससे आप अपना Blogging करियर Start कर सकें और उससे कुछ Earning भी कर सकें यानि के आपको Find out करना है एक Profitable Blogging Niche को, जिसके लिए आपको अब अपने आप से कुछ और सवाल करने हैं जैसे की। .. 

  • क्या मैं जो काम या Topic पर Blog बनाऊंगा उससे लोगों का भला होगा, क्या मैं अपने Article से लोगों के Query को संतुष्ठ कर सकता हूँ | 
  •  क्या उस काम को करने से आपकी Skill Devlope होगी, क्या उस काम से आप के अंदर कोई  Improvment होगा 
  • क्या आपका Topic(Niche) ऐसा है की जिसमे लोग पैसे खर्च करने को तैयार हैं
  • क्या आप उस काम को Monitize कर सकते हैं, क्या ये काम करने से आपको पैसा मिलेगा 

Friends इन तीनो सवालों के बाद जो भी Topic या Subject आप के सामने आयेगा यकीन मानिए की आप उससे इतने पैसे कमाएं गे की आप गिनते गिनते थक जायेंगे, दोस्तों इन सभी में जो सबसे Important है वो है आपका Intrest, अगर आप कोई भी काम करने में Intrested है फिर चाहे उस काम के बारे में आपको ज्यादा Knowlage नहीं है तो आप Knowlage Gain कर सकते हैं लेकिन अगर आप कोई ऐसा काम पसंद करते हैं जिसमे आपको Intrest नहीं है तो कुछ समय के बाद आप उस काम से बोर हो जायेंगे और उसे Drop कर देंगे | 

Best Blogging Niche Idea

यदि ऊपर बताये गए Method द्वारा आपको कोई Relevent Blogging Niche नहीं मिल रहा है तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है| मैं यहाँ आपको तीन ऐसे Niche बताने जा रहा हूँ जिसपे आप अपनी आँखें बंद करके अपने Blogging की सुरुवात कर सकते हैं और आप उसमे सफलता हासिल कर सकते हैं | 

Friends आपका Niche ऐसा होना चाहिए जिस में लोग पैसे खर्च करें, यदि आप कोई ऐसा Niche Select कर लेते की जहाँ लोग पैसे खर्च नहीं करते हैं तो आपको केवल मात्र Adsence पर निर्भर रहना होगा | 

Example के तौर पर यदि आप अपना Blog शायरी के Niche पर बनाते हैं तो आपके Blog पर आने वाले सभी लोगों का Intensan मात्र आपके Blog पर शायरी को पढ़ना होगा, वो आएंगे शायरी पढ़ेंगे और चले जायेंगे, लेकिन यदि आपने कोई Problem Solving Niche पर अपना Blog बनाया है जैसे की How to Losse Weight Niche पर तो अब आपके Blog पर जो भी लोग आएंगे उन का Intensan अपना Weight Loss करना है, ऐसे में वो लोग पैसे खर्च करेंगे | 

अब यदि आपने अपना Blog एक Problem Solving Niche पर बनाया है तब आपके Blog पर आने वाली सभी Audiance अपने Problem के Solution के लिए आपके Blog पर आ रही है, जिसके लिए यदि उसे पैसे खर्च करना पड़ा तो भी वो खर्च करेगी, अब ऐसे में आप Adsence भी लगा सकते हैं और किसी Affiliate Programe के Under कोई ऐसी चीज Promote कर सकते हैं जो की आपके Audiance की Need को पूरा करे 

तो चलिए जानते तीन ऐसे Best Blogging Niche के बारे में जिसमे लोग आते हैं और पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार रहते हैं | जिसमे आपके Earning के लिए स्रोत बढ़ जाते हैं और आपको किसी एक पर Depend नहीं रहना पड़ता है|

Passion Blogging 

Passion Niche के अंदर बहुत सारे Micro Niche आपको मिल जायँगे जिसे आप अपने Intrest के हिसाब से Find करके उस पर अपना Blog Start कर सकते हैं | जैसे की Cycling, Mounting, Body Building, Cricket वगैरह 

Example के तौर पर मान लीजिये आपको Cycling का Passion है और आपको Cycling के Related कोई Product या कोई Cycling Tool के बारे में बताया जाता है तो आप उसे जरूर खरीदना चाहेंगे | 

LifeStyle  Blogging 

Lifestyle Blogging में भी बहुत सारे Micro Niche हैं जैसे की Travlling, Fassion, ब्यूटी वगैरह, यदि आप ज्यादा Research करेंगे तो आपको आपके Intrest के मुताबिक आपके Blog के लिए एक Perfect Lifestyle Blogging Niche मिल जायेगा |

इस Niche में भी आपको बहुत सारे Trageted Audiance मिल जाते हैं जो की आपके लिए एक Targeted Buyer साबित हो सकते हैं| यहाँ भी आप उनके Problem को Solve करते हैं इसलिए वो Audiance अपने Problem के Solution के लिए आपके द्वारा Promote किया जाने वाला Affiliate Product को खरीद लेते हैं| और आप यहाँ Affiliate द्वारा अच्छी खाशि Earning कर सकते हैं|

Problems Solving Blogging Niche

आज के Time में हर किसी को कोई न कोई Problem होता ही है जैसे की किसी को पैसे का Problem है, किसी को Helth Related Problems हैं, किसी को Business Related Problems हैं, किसी को Investment Related Query है तो यदि आप एक ऐसा Blog बनाते हैं की जिससे लोगों के Problem का Solution मिलता है तो वो आपको हस्ते हस्ते पैसे देंगे या आपकी कोई Service है उसे Buy कर लेंगे या आपके द्वारा Permote किया जाने वाला Product खरीद लेंगे |

Also Read

Blog और Blogging क्या है और Blogging कैसे शुरू करे?

How to Find Profitable Blogging Niche Market

FAQs

Blogging Niche क्या है?

आप Niche एक Particular Subject या Topic को कह सकते हैं

Blogging Niche के कितने प्रकार हैं?

Blogging Niche मुख्यत्वे तीन प्रकार के होते हैं, एक Niche, दूसरा Multi Niche और तीसरा Micro Niche

Micro Blogging Niche किसे कहते हैं?

Niche Within Niche यानि किसी Particular Niche के अंदर एक दूसरा Niche हो उसे Micro Niche कहते हैं

Blogging के लिए Niche Decide करना क्योँ जरुरी है?

Blogging के अंदर Niche को आप किसी बहु मंज़िला ईमारत की नीव मान सकते हैं, जैसे एक कमजोर नीव पर बहु मंज़िला ईमारत नहीं बन सकती उसी प्रकार कमजोर Niche पर आप एक Sucessful Blog नहीं बना सकते

क्या एक Micro Niche पर Sucessful Blog बनाया जा सकता है?

जी हाँ, आप एक Micro Niche पर बहुत ही Sucessful Blog बना सकते हैं और बहुत ज्यादा Earning भी कर सकते हैं क्योंकि Micro Niche Sites Google में जल्दी Rank कर जाती हैं

निष्कर्ष

So, Friends मैं उम्मीद करता हूँ की आपको हमरा ये Post “एक Profitable Blogging Niche कैसे चुने?(How to Find a Profitable Blogging Niche)” पसंद आया होगा और आपको कुछ नया जानने को मिला होगा | यदि आप एक सफल Blogger बनना चाहते हैं तो Niche उसका पहला पायदान है, इसलिए यहाँ पर आपको अपना ज्यादा Time देकर अपने Intrest के मुताबिक अपने Niche को Research करना होगा|

अपने Niche को पहचानना होगा और Market Reserch करके आप जो भी Niche चुनने वाले हैं उस Niche पर पहले  से काम कर रहे अपने Competitor को भी Identify करना होगा, तभी आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं|

दोस्तों अगर आपको हमारा ये Article पसंद आया हो और आपको इससे कुछ सिखने को जानने को मिला हो तो Please इसे अपने Frinds के साथ Social Media पर शेयर करें ताकि और लोग भी इसके बारे में जान सकें|

Please Share Facebook, Instagram, Twitter & More Social Media Platform 

“ हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं”




आपको ये भी पढना चाहिए