8 Best WordPress Social Media Plugins For 2023

Best Social Media Plugins Button for WordPress in 2020

 Friends, 2023 की अभी शुरुवात हुई है, और हम अपने आस पास देखें तो Social Media का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है | और हम लोग अपने भविष्य के लिए योजनाए बनाते हैं ताकि अपने आपको एक कदम दूसरों से आगे रख सके तो आज हम बात करेंगे 7 WordPress Social Media Plugins की

दोस्तों जैसा की मैंने कहा की Social Media की पहुँच और प्रभाव बहुत ही तेज गति से बढ़ रहा है| ऐसे में सभी Bloggers को अपने Followers तक अपनी पहुंच बनाना भी बहुत जरुरी है|

क्या आप जानते हैं की अपने Followers तक अपनी पहुंच बनाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

चलो मैं आपको इसके बारे में बताता हूँ..

अपने Blog पर Social Sharing Buttons का इस्तेमाल करना, अपने Blog पर Social Bookmarking और Social Sharing Button का इस्तेमाल करके आप अपने Readers को अपने मनपसंद best Social Media Plateform पर अपने Blog Post को Share करने के लिए एक माध्यम प्रदान करते हैं|

ऐसा`करने से आपको अपने Blog पर Social Media Sites से ज्यादा Traffic लाने में मदद मिलेगी, और जिसके कारण आपके Blog की Search Engine Ranking भी बेहतर बनेगी और आपकी Site अच्छे से Rank करेगी

आपके थोड़े से प्रयास से आपको बहुत बड़ा लाभ मिलता है, क्या ये अच्छा नहीं है?

SEO के लिए सोशल मीडिया शेयरिंग बहुत ही फायदेमंद है, और हर ब्लॉगर को चाहिए की वो पहले ही दिन से अपने ब्लॉग में Social Media Sharing बटन को शामिल कर ले

याद रखिये की, “less is the new more“,  इस लिए उसी Best Social Media Sharing button का उपयोग करे जो की आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो|

मैं आपको बस यही सलाह दूंगा की आप कम से कम आवश्यक प्लेटफार्म को ही जोड़ेने के साथ शरुवात करे जैसे की, Facebook Share, Whatsapp Share, Twitter Share, और Pintrest “Pin” बटन

आप अपने Blog के Reach उसके Traffic के आधार पर चाहें तो और भी Button को Add कर सकते हैं जैसे की, Linkedin, Reddit, Telegram वगैरह, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है यदि इसकी जरुरत नहीं है तो उसे Avoid करना चाहिए ताकि आपके Site पर उसका Overload न बढे और आपके Site का परफॉरमेंस ख़राब न हो|

समझ गए?

वैसे आपको दुनिया भरके WordPress Best Social Media Plugins मिल जायेंगे, लेकिन मैंने आपके लिए कुछ अच्छे Plugins को Sagricate करके आपके लिए निचे Listed किया है जिसके द्वारा आप शुरुवात कर सकते हैं

Best Social Media Button Plugins for WordPress in 2023

Jetpack Plugins

Jetpack एक बहुत ही ज्यादा Popular WordPress Plugins है, क्योँकि ये आपके Blog के साथ और बहुत सारे Feature को जोड़ देता है|

यदि आप पहले से Jetpack Plugin का उपयोग कर रहे हैं तो आपको मात्र Sharing Option को Activete करना है, और अपने मनचाहे बटन को जोड़ना है| आप यहाँ से Jetpack Plugins के बारे में और विस्तार से जानकारी प्राप्त कर  सकते हैं |

आप यदि चाहे तो Jetpack official Site पर जा कर भी Jetpack Sharing को Activate कर सकते हैं|

Monarch Social Sharing Button

best social media plugins monarch

यदि आप एक Paid Best Social Media Plugins की तलाश में हैं तो आपको एक बार Monarch अवश्य देखना चाहिए|

न केवल ये Plugin आपको अपने Blog पर विभिन स्थानों पे Social Media Sharing Button Add करने की सहूलियत देता है बल्कि आप अपने Sharing के लक्ष्य को पाने के लिए और Button भी बना सकते हैं

best social media plugins monarch

मोनार्क आपको बहुत सारे Place पर अपने Sharing Buttons का इस्तेमाल करने की सहूलियत प्रदान करता है, यहाँ तक की आप इसका उपयोग Flight Mode के लिए भी कर सकते हैं, वैसे Fly-in का उपयोग जयादातर Email Subscriptions पाने के लिए किया जाता है | लेकिन यदि आप Social Media के महत्व को समझते हैं तो आप Social Sharing के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं

मुझे Monark Pluging की ये बात बहुत पसंद है की ये आपको Mobile Device पर भी अपने Sharing Buttons को बहुत अच्छी तरह से उपयोग करने की सुविधा देता है, जिसके कारण आप अपने Mobile User द्वारा भी अच्छी संख्या में सोशल शेयर प्राप्त कर सकते हैं|

Monarch Plugin Download करने के लिए आपको Elegant Theme का Licence खरीदना होगा जिसमे उनके और भी Theme का उपयोग कर सकते हैं और उनके कुछ Premium Plugins भी शामिल हैं|

Easy WordPress Social Media Plugins

Easy WordPress Social Media Plugins

यदि आप Social Warfare Plugin का Alternative चाहते हैं तो Easy Social Share आपके लिए एक Perfect Solution  हैं, यह एक Premium Plugin होने के बावजूद इस की कीमत मात्र $22  है | आप इसका उपयोग अपने कई सारे साइट्स पर कर सकते हैं,

ये दिन प्रति दिन अपने इस Plugins में सुधार करते रहते हैं ताकि User को अच्छा Experiance मिल सके, इस Plugin के Downloads की बात करें तो अभी तक इसका 30000 Website द्वारा उपयोग किया जा रहा है | और ये अभी तक का Codecanyon का Higest Rated Plugin में से एक है |

best social media plugins warfare

ये Plugin आपको बहुत सारे Advance Feature भी प्रदान करता है, जैसे की आपके सोशल मीडिया बटन्स का परिक्षण करता है और आप अपने उपयोग करता के Action के आधार पर इसे दिखाने के लिए Trigger कर सकते हैं, यह टिपण्णी करने के बाद हो सकता है या फिर जब User Exit कर रहा हो तभी उसे Sharing Button Display किया जा सकता हैं

Social Warfare Plugin

Social Warfare Plugin

Friends Social Warfare एक बहुत ही सुविधा जनक Plugin में से एक है 

So Friends Social Warfare एक बहुत ही Popular best Social Sharing Plugin है इसका उपयोग बड़े बड़े Blogger अपने Blog Website के लिए करते हैं, इसके Feature बहुत ही कमाल के हैं | इस Pluging की कीमत की बात करे तो ये आपको केवल $ 29 में मिल जायेगा

मैं इस Plugin के बारे में क्या कहु, Best Social Media Plugins में ये बहुत ही अच्छा है, ये Plugin Configure करने के लिए बहुत सारे Option प्रदान करता है, जिसके कारण इसका Use करना इतना आसान हो जाता है की कोई newbie भी बड़े ही आसानी से कही भी अटके बिना बड़े ही आसानी से कर सकता है

उपयोग में बहुत ही आशान है |

यहाँ मै कुछ इसके विशेषता के बारे में बात करता हूँ जो इसे Purchase करने के लिए राजी करती हैं    

  • Drag & Drop ऑप्शन जो आपको Social Sharing Buttons को जोड़ने या हटाने की सुविधा देता है
  • Twitter Share Count दिखाना जो की एक Uniqe Feature है
  • आप चाहें तो अपने Content के ऊपर या निचे Sharing Button Display करा सकते हैं
  • Floating Button को भी Add कर सकते हैं, जो की अधिक शेयर पाने के लिए बहुत ही उपयोगी है
  • Social Media Sharing से आपको कितना Traffic मिलता है ये देखने के लिए Short URL और Analytics को भी Support करता है
  • Fram buster एक बहुत ही बढियाँ फीचर है दूसरों को आपके Content को Copy करने से बचाने के लिए
  • अपने Blog के सभी Image में “Pin it” बटन जोड़ सकते हैं
  • WhatsApp Button को भी Support करता है

यदि आप अपने Blog या Website के लिए ऐसे विकल्प के तलाश में हैं जो की Desktop और Mobile दोनों Platform पर अच्छा काम करे तो Social Warfare बहुत ही Best WordPress Plugin है 

Social Snap Best Social Media Plugins

best social media plugins social snap

ये अभी तक का सबसे Latest और Best Social Media Sharing Plugin है,  जिसके अंदर बहुत सारी विशेषताएं हैं, ये शायद आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है क्योँकि ये आपको बहुत सारे Social Media Sharing Button का चयन करने का Option देता है और साथ में बहुत सारे Placement ऑप्शन भी देता है

Social Snap Best Social Media Plugins

ये आपको और भी बहुत सारे Feature देता है जैसे की Analytics, UTM Tracking, Share Recovery & Content Locker वगैरह, Social Snap मेरी पहली पसंद है, और में आपको इसे एक बार Try करने की सलाह दूंगा

Share Button By Add to Any

Share Button By Add to Any

Share Button भी एक बहुत ही लोकप्रिय और बहुत ही Advance Free Plugin है, 

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है

यहाँ पर Advance Word का उपयोग करने का कारण ये है की ये Plugin बहुत सारे Customization option के साथ आता है, AddToAny आपको अपने Blog या Website पर एक बहुत ही Responsive सोशल मीडिया शेयरिंग बटन जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है | जो की एक बहुत बड़ा Plus पॉइंट है |

इसके आलावा AddToAny आपको 100 + Social Media Sharing Button Add करने की सुविधा देता है(परन्तु आप उसी का उपयोग करे जिसकी आपको जरुरत है), और Placement विकल्प भी बहुत सारे देता है|

इस Plugin के सबसे अच्छी विशेतावों में से एक यह है की आप Google Analytics का उपयोग करके अपने Social Media Sharing को Track कर सकते हैं

DC Simple Share Button Social Media Plugins

social media plugins dc simple

ऊपर बताये गए सभी plugins लगभग एक समान ही काम करते हैं एक बात इन सबके बारे में ये है जो शायद आपको पसंद न आये  वो ये है की ये आपके Blog  या Website के Page Load Time को बढ़ा देता है 

ये बात अच्छी नहीं है न?

इसलिए आप अच्छी तरह से ये ज्ञात कर ले की Social Sharing के सभी Factor पर विचार अवश्य करें जैसे Site Loading Time क्योंकि ये आपके साइट को Rank करने में महत्वपूर्ण हिस्सा है

यदि आपकी प्राथमिकता सूचि में Social Sharing Button की संख्या ज्यादा नहीं है तो आप DC Simple Share Plugins का उपयोग कर सकते हैं | यह Plugin Java Script या कोई और बाहरी Scrip को Load नहीं करता है इस लिए आपके Blog के लोडिंग टाइम में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है

मुझे इसकी सादगी के कारण इस Plugin को अपनी सूचि में डालना पड़ा | वैसे ये सभी के लिए नहीं है, लेकिन मुझे यकीन है की आप में से कुछ लोगों को इस Simple Plugin की सादगी पसंद आएगी

यदि आप कोई अन्य Plugin का उपयोग करते हैं और उन्हें हमारे Readers के साथ साझा करना चाहते हैं तो कृपया हमे Comment Box में Comment करके अवश्य बताये

साथ ही दोस्तों  जैसा की इस पोस्ट में हमने Sharing की बात की है तो कृपया इस Post को अपने Social Media Freinds के साथ Share करना न भूले!

Share करना न भूले 




आपको ये भी पढना चाहिए