Blog और Blogging क्या है और Blogging कैसे शुरू करे?

“What is Blogging in Hindi? & How to Start Blogging” दोस्तों अगर आपके मन में भी ये सवाल हैं तो आज हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आये हैं | अगर आप जानना चाहते हैं की “Blog और Blogging क्या है और Blogging कैसे करे?” तो आप एकदम सही Website पर हैं, आज हम अपने इस Post में हम कोशिश करेंगे कीआपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाएँ |
अगर आपके अंदर कोई भी Skill है, आपको किसी भी Field में Mastry है और आपको अपनी Skill को अपने Knowlage को दूसरों के साथ Share करना अच्छा लगता है तो आप एक Professional Blogger बन सकते हैं|
Professional Blogging के बारे में जानने से पहले Blog और Blogging क्या होता है उसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं| Blog एक ऐसा माध्यम है जहाँ आप Internet के द्वारा अपना Knowlage या Information आसानी के साथ दूसरों से Share कर सकते हैं| इसे दूसरी भाषा में समझें तो Blog एक Website ही है|
सभी लोगों के जीवन में बहुत सारे Problems होते हैं जिनके Solution के लिए हजारों करोडो लोग Google या अन्य Search Engine का सहारा लेते हैं, जहाँ पर उन्हें Google या अन्य Search Engine द्वारा उन सभी Blog का Link Provide करवाया जाता है जिन्हे User अपने Query के रूप में Search करता है और User को उसके समस्या का समाधान मिल जाता है|
Blogging एक ऐसा Platform है जहाँ किसी भी Skill या Knowlage के Expeart द्वारा अपने Experties को Blog Post के माध्यम से अपने Blog Website पर Share किया जाता है और उस Knowlage या Information को पढ़कर उस Reader के समस्या का Solution मिल जाता है इस प्रकार उस Blog Post के Writer और Reader दोनों को फायदा मिलता है|
तो चलिए सबसे पहले हम समझते हैं की Blog क्या है? What is Blog in Hindi?
Also Read
Best Social Media Plugin For WordPress 2020
Blog kya hai? ~ What is Blog in Hindi?
Web Log का Short Foam Blog है, Blog की बात करें तो ये एक ऐसा Website है जिसे इसके Owner या Publisher द्वारा निरंतर Update किया जाता है, और नयी और Valuable जानकारी को निरंतर साझा किया जाता है, ब्लॉग के अंदर Content को बहुत ही Informal या Conversational भाषा में लिखा जाता है जिसे हम आम बातचीत करने की शैली भी कह सकते हैं|
Blog का उद्देश्य जयादा से जयादा लोगों तक अपनी Informative जानकारी को पहुँचाना और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना भी होता है| Blog के द्वारा Blogger का ये भी उद्देश्य होता है की वो अपने Blog को Grow करे और एक Comunity Build करे और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुँच बनाये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने Information को पहुंचाए और अपने इस Blog के माध्यम से कुछ Earning भी करे
Blogging kya hai? ~ What is Blogging in Hindi

“What is Blogging in Hindi” या “Blogging Meaning” को आसान भाषा में समझें तो Web Log को मिलाकर “Blog” बनता है, और इस Blog पर निरंतर Blog Post डालना, इसे हमेशा Updated रखना, और अपनी सभी नयी जानकारी को Blog Post के रूप में लिखकर उसे Publish करने वाले को हम Blogger कहते हैं|
यदि आपके अंदर भी कोई Skill है या आप को किसी भी छेत्र में महारत (Mastry) हासिल है और आप को उसे सभी के साथ Share करना अच्छा लगता है, आपको अपनी जानकारी दूसरों तक पहुंचा कर उनकी मदद करके ख़ुशी मिलती है तो आपके अंदर एक अच्छा Blogger बनने के सभी गुण मौजूद हैं, आपको बस थोड़ी सी जानकारी और Blogging के लिए सही Platform का चुनाव करने की आवश्यकता है|
दोस्तों आपको What is Blogging in Hindi क्या है पता चल ही गया होगा, यदि आप एक Professional ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, अपने अंदर Blogging के लिए एक Skill को Devlope करना होता है, तो चलिए जानते हैं की वो कौन- कौन सी बाते हैं जिनको सिख कर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बन सकते हैं|
Blogging Types ~ Blogging के प्रकार
So, Friendsआपको Blogging Writing के बारे में ये तो पता चल ही गया है की Blogging का मतलब अपने Knowlage को अपने Experiance को Share करना होता है| लेकिन यहाँ What is Blogging in Hindi के अलग अलग प्रकार होते हैं, जिसे हम मुख्यत्वे दो भागो में बाट सकते हैं|
- Personal or Hobby Blogging
- Professional Blogging
Personal Blogging: Personal or Hobby Blogger वो होते हैं जिनको अपनी Story या अपने Experiance के बारे में लिखना अचछा लगता है, अपने Experiance को दूसरों के साथ Share करना अच्छा लगता है, उनको इन सबसे ख़ुशी मिलती है, उनका जैसे ब्लॉग लिखना उसे दुसरो के साथ शेयर करना एक सोख होता है|
ऐसे Hobby Blogger का एक मात्र उद्देश्य होता है अपने सोख को पूरा करना उनका कोई Motive नहीं होता है, न हीं उनकी कोई Plan होता है वो बस अपने Hobby और Time Pass के लिए Blogging करते हैं|
Professional Blogging: Professional Blogger वो होते हैं जो की Blogging के द्वारा अपने Experaince, अपने Knowlage को दूसरों तक Share करके दूसरों की मदद करते हैं और साथ ही अपने इस Blogging Sites द्वारा कुछ Earning भी करते हैं | या आप यूँ भी कह सकते हैं की वो अपने इस Blogging को एक Business की तरह देखते हैं |
Now, Friends आपके मन अभी ये सवाल आ रहा होगा की Professional Blogger अपने Blog Website को “Money Making Blogging” कैसे बनाते हैं ये लोग पैसा कैसे कमाते हैं | Earnig with Blogging के बहुत सारे तरीके है, उनमे से एक Ads है आपने बहुत सारे Blogging Websites पर Ads देखें होंगे, इन Ads को अपने Blog पर Display करके Blogger एक अच्छा खाशा Revenu Genrate कर लेता है|
Earing with Blogging के और बाकी तरीके निम्न प्रकार से हैं जहाँ से एक ब्लॉगर Earning करता है:
- Advertising
- Affiliate Marketing
- Content Subscription
- Ebooks
- online Courses
- Membership Website
- Coaching या Consulting
तो दोस्तों online earning with blogging के ये कुछ तरीके हैं जहाँ से एक Blogger Revenu Generate करता है
What is Professional Blogging in Hindi ~ प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग क्या है?

So, Friends आपको अभी तक ये समझ में आ गया होगा की Blog क्या है? (What is Blog) और Blogging क्या है?(What is Blogging in hindi) और आपने ये भी देखा की Blogging के मुखत्ये दो प्रकार से किया जा सकता है
दोस्तों आप ये तो मानते होंगे की कोई भी Busines Start करने के लिए उस Business Modal को समझना होता है और उसके लिए एक बेहतर Planning करनी पड़ती है और यदि हम बिना planning के कोई Business करते हैं तो उसमे Loss होने के chance ज्यादा होते हैं, उसी प्रकार से एक Professional Blogger भी Blogging से Earnig करने के लिए Plannig करता है और बेहतर से बेहतर Strategy का इस्तेमाल करता है|
यदि आपको लिखना अच्छा लगता है अपने Experiance को अपने Knowlge को दूसरों के साथ Share करना अच्छा लगता है तो आप एक Personal Blogger बन सकते हैं, लेकिन अगर आप एक Professionl Blogger बन कर अपने Blog से Earning करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक बेहतर Plan, लगन, मेहनत और सबसे Important धैर्य की जरुरत होगी
Blogging ये नहीं है की, आपने आज एक नया Blog बनाया और दूसरे दिन से आपकी Earning Start हो जाएगी, Blogging से Earning करने के लिए आपको blogging के बहुत सारे Tearm को समझना होगा, उसको अपने अंदर Impliment करना होगा, कड़ी मेहनत करनी होगी और Most Important आपको अपने अंदर Patience (धैर्य) रखना होगा
आज Blogging एक Industry बन चूका है, और इस Blogging Field के अंदर आपको बहुत सारे Blogger ऐसे भी मिल जायेंगे जिन्हों ने अपनी अच्छी खाशी Job को Blogging के लिए छोड़ दिया है| तो दोस्तों Blogging में कुछ तो होगा की लोग अपनी अच्छी खाशी Job को छोड़ कर Blogging कर रहे हैं और बहुत ही ज्यादा और एक Boss Free Life को Enjoy कर रहें हैं|
Friends अगर आप भी एक ऐसी लाइफ की कल्पना करते हैं की जहाँ आपका कोई Boss न हो आप अपने मर्जी के मालिक हों, आप खुद अपने Boss हो, आपको अपने Seniors की बात न सुननी पड़े, आपको Time Limit में न जीना पड़े तो तेजी से बढ़ती Technology की इस दुनिया में Blogging से Better Way और कोई दूसरा नहीं है|
एक बेहतर professional blogger कैसे बने?
बेहतर Professional Blogger बनने के लिए आपको कुछ खाश बातों का ध्यान रखना होता है, जो आपको एक आम Blogger से प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के तरफ ले जाता है, तो चलिए जानते हैं की वो कौन सी बाते हैं
आपको Passionate रहना होगा और Patience रखना होगा
यदि आप एक Sucessful Professional Blogger बनना चाहते हैं तो आपको Passionate और Patience इन दोनों को पकड़ कर रखना होगा क्योंकि Blogging के अंदर कामयाब होने के लिए आपके अंदर अपने काम के प्रति जुनून और Result के प्रति धैर्य का होना बहुत ही आवश्यक है| दोस्तों यहाँ पर वो कहावत Perfect बैठती है की “कर्म करो फल की चिंता मत करो ”
आपको अपने काम के प्रति विश्वास रखना होगा, और नयी नयी टेक्निक को सीखना और उसे अपने काम में अपने जीवन में इम्प्लीमैंट करना होगा और निरंतर प्रयत्न करना होगा, अपने आपको हमेशा Motivated रखना होगा, और Bogging के लिए उसी Niche को पसंद करे जिसको करने में आपको आनंद आता हो जिसे आप बिना थके कर सके
क्योंकि ये सफर आप का लम्बा हो सकता है और यदि आप कोई ऐसा Niche Select कर लेते हैं जिसमे आपको Intrest नहीं है तो आप थोड़े Time के बाद उससे ऊब जायेंगे और आखिर में उसे छोड़ देंगे तो अपना Niche पसंद करने में बहुत ज्यादा ध्यान दें
दूसरों से अलग करे Unique बने
आपके Blogging के अंदर एक Uniqeness का होना बहुत ही आवश्यक है, ये Blogging के लिए एक Important Factor है| आपको अपने Blog को दूसरों से अलग बनाना होगा उसे एक unique Blog बनाना होगा क्योंकि बहुत सारे Blogger हैं जो की सामान Niche पर Content लिखते हैं और लोग ऐसे एक सामान Article को Read करना ज्यादा पसंद नहीं करते इसलिए आपका Article Unique होना बहुत ही आवश्यक है|
अपने आपको Updated रखना
यदि आप एक Professional Blogger बनना चाहते हैं तो आपको अपने आपको Update रखना बहुत ही आवश्यक है, इसके लिए आपको दूसरों के Blogs को पढ़ना होगा, उसे Analyize करना होगा, क्योंकि इस Field में competition बहुत ही है, और आप अगर इस Blogging Competition में आगे निकलना चाहते हैं तो अपने Cmpetitiors को Identify करना होगा
आपको अपने Cometitiors के Blogs को Read करके उसको Anylize की जिये जिससे आप अपने Competitiors के Strategies को समझ पाएंगे, और फिर अपने दिमाग का इस्तेमाल करके आप खुद की Strategies तैयार कर सकते हैं, और अपने Professional Blogging को एक नयी ऊंचाई तक ले जा सकते हैं|
दोस्तों एक अच्छा Professional Blogger बनने के लिए पढ़ना और लिखना दोनों बहुत ही जरूरी है, आपको हमेशा दूसरों के Blogs को पढ़ना चाहिए, Books Reading की आदत डालनी चाहिए जिससे आप नयी जानकारी को consume कर सके और अपने Reader को हमेशा नयी और Valuable जानकारी Provide कराए, जिसकी वजह से वो Reader कोई भी नयी जानकारी के लिए सिर्फ आपके ही Blog पर आये
Unique रहें Copy Cat न बने!
Internet के इस महासमुंदर में आप किसी भी Topic पर अपना Blog बनाना चाहें, आपको उस Topic से Related लाखों Blog जो पहले से मौजूद हैं मिल जायेंगे, जो की एक सामान ही Article अपने Blog पर Publish करते हैं, यदि ऐसे में आप उन लोगों से कुछ Unique नहीं करेंगे, आप उनको Copy करेंगे तो एक Professional Blogger नहीं बन सकते हैं|
So, Friends अगर आप अपने Blog पर किसी और के Blog Article को Copy करके Publish करते हैं, तो आपको बहुत सारे नुकसान हो सकते हैं, जैसे की आपके Blog पर जो Reader आता है अगर उसने कही और वो Article पढ़ा है तो वो आपके Article को Read नहीं करेगा और Back चला जायेगा जिससे आपका Bounce Rate बढ़ेगा और आप Google से Out Rank हो जायेंगे और आप Google पर Rank नहीं कर पाएंगे
अपने Selected Niche पर अडग रहें
Blogging के लिए सबसे पहले अपना Niche Decide करना बहुत ही आवश्यक है| और आपको वही Niche चुनना चाहिए जिसमे आपको जानकारी हो, Niche चुनने के बाद आपको उसी से Related Article अपने ब्लॉग पर Publish करना चाहिए जिससे Reader Direct आपके ब्लॉग पर आये और यदि आप Article का Topic बदलते रहते हैं तो लोग आपके Blog पर Trust नहीं करते हैं|
Example के तौर पर मान ली जिये आप का Blog एक Helth Related Niche पर है, और आप वहां पर वहां पर Tech Related Article Publish करते हैं तो जो लोग वहां Helth के बारे में पढ़ने के लिए आये हैं वो Tech को समझ ही नहीं पाएंगे और इस प्रकार से उनका विश्वास आपके Blog पर से कम हो जायेगा
इस लिए आपको एक ही Niche पर अडिग रहकर केवल उसी के बारे में ही Article लिखना चाहिए जिससे लोग आपके Blog पर Trust करे और इस प्रकार से आपके Loyal Visitor के बढ़ने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं|
Consistent बने रहे
So, Friends यदि आप एक Professional Blogger बनना चाहते हैं और अपने Blog से Earning करना चाहते हैं तो Consistency एक बहुत ही जरूरी Tearm है एक Normal Blogger से Professional Blogger बनने के लिए, यदि आप अपने Blog पर Consistent नहीं रहते हैं नया Article Publish नहीं करते हैं तो आप अपने Blog पर आने वाले Traffic को खो सकते हैं|
यदि आप अपने ब्लॉग पर Consistently Post डालते हैं तो आपके Blog पर User का Trust Build होता है, जो आपके Blog के लिए बहुत ही जरुरी है| यदि आपको Daily Post लिखने में तकलीफ़ होती है तो आप कोशिश करे की सप्ताह में 2 -3 Post लिखें जिससे आपके Productivity में कमी नहीं आएगी, लेकिन आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा की पोस्ट की Quality और Quantity ख़राब न हो, इन दोनों को हमेशा Maintaine रखे
अपना लक्ष्य निर्धारित करे
यदि आपके पास कोई लक्ष्य नहीं है, आपको पता ही नहीं है की मुझे जाना कहाँ है तो आप किसी भी मंज़िल तक नहीं पहुँच सकते हैं, इसी प्रकार यदि आपको एक Blogger से Professional Blogger बनना है तो आपको अपना Blogging Goal Set करना होगा, जिससे आपको पता चलेगा की आप अपने लक्ष्य के कितने करीब हैं
साल के शुरुवात में ही अपना Goal Set कर ले और उस Goal को कितने Time में Achive करना है उसका समय भी निर्धारित कर ले, इसके कारण आप ज्यादा Consentrate कर सकेंगे और अपने आपको अपना लक्ष्य पाने के लिए Motivate भी रख पाएंगे
अपने आपको Social Media के साथ अच्छे से Connect करे
Social Media आज के Time में एक बहुत ही बड़ा और Powerfull Platform है, आपको Social Media का उपयोग न केवल मनोरंजन के लिए करना चाहिए बल्कि आपको इस Platform का उपयोग करके अपने Skill द्वारा दूसरों की मदद करनी चाहिए जिसके कारण उनका आप पर एक Trust Build हो और भविष्य में वो आपके Blog के एक Loyal Visitor बने
Social Media एक ऐसा Platform है जहाँ पर आप बढ़िया Value प्रदान करके लोगों को Engage कर सकते हैं, क्योंकि Social Media पर सबसे ज्यादा लोग Online आते हैं और अपना ज्यादा Time यहाँ Spend करते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा Platform है अपने खूबी को दूसरों तक पहुँचाने का
अपने Blog को हमेशा Updated रखें
Friends आज के इस बदलते ज़माने में जहाँ हररोज कुछ न कुछ नया आता रहता है , ऐसे में आपके Blog के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है Audiance को हमेशा कुछ नया चाहिए
और एक Professional Blogger होने के कारण आपको हमेशा अपने Blog के Content को निरंतर Update करते रहना चाहिए जिसके कारण न केवल आपकी Audiance Engaged रहेगी बल्कि आपके Blog की Traffic भी Increase होगी
How to Start Blogging? (Blogging कैसे शुरू करे?)
So, Friends जैसा की हमने जाना की What is Blog (Blog क्या है), What is Blogging in hindi (Blogging क्या है ), Blogger कौन है और Blogging के प्रकार क्या है, और Professional Blogger बनने के लिए क्या करना चाहिए, तो चलिए थोड़ा जानते हैं की How to Start Blogging
Where to Start Blogging? (ब्लॉग्गिंग कहाँ पर शुरू करे)
ऐसे तो Blogging के लिए बहुत सारे Platform Available हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा पॉपुलर और Best Platform है वो Blogger.com है जो की Google का ही एक Product है, और दूसरा WordPress.com है, दोस्तों एक Sucsessful Blogger बनने के लिए आपका एक सही Blogging Plateform का चयन करना बहुत ही आवश्यक है|
Blogging with Google
Blogger.com Google का ही Product है, यदि आप Blogging for Beginner के तौर पर अपना Blog स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप यहाँ पर Start कर सकते हैं, ये Platform एकदम Free है, यहाँ आपको एक भी पैसे का Investment नहीं करना पड़ता है|
लेकिन यहाँ पर जो आपको Domain name मिलता है वो yoursite.blogspot.com के साथ मिलता है जो की अच्छा नहीं लगता है और लोग इस पर ज्यादा Trust नहीं करते हैं, तो अगर आप Blogger.com के साथ Blogging करना चाहते हैं तो आपको अपना एक Custom Domain Buy कर लेना चाहिए जो लगभग आपको 500 से 600 तक का मिल जाता है|
Blogging in WordPress
यदि आपने ये निश्चय कर लिया है की आपको Blogging में ही अपना Cariere बनाना है, और आपके पास Budget है तो आपको अपना Blogging WordPress.org के साथ ही शुरू करना चाहिए इस plateform पर आप अपने मर्जी के मुताबिक अपने Blog को Customize कर सकते हैं यानि के यहाँ पर आपका अपने Blog पर पूरा Controll होता है
इस Plateform पर आपको अपना Blog खुद से Setup करना होता है जो की बहुत ही आसान है, यहाँ पर Blogging Start करने के लिए आपको Domain Name, Web Hosting, एक Responsive Theme, और कुछ Plugins की जरुरत पड़ती है, यहाँ आपको Domain Name, Hosting और Premium Theme के लिए Invest करना पड़ता है|
Also Read:
Best WordPress Managed Web Hosting in 2020
FAQs
Blog क्या है?
Web Log का Shotfoam Blog है
Blogging क्या है?
एक Blog के ऊपर निरंतर रूप से Blog Post को Publish करने के कार्य को Blogging कहते हैं
Blogger कौन है?
Blog के ऊपर निरंतर रूप से Blog post Publish करने वाले को हम Blogger कहते हैं
Professional Blogging क्या है?
Blogging के द्वारा लोगों के Help लोगों के Query के Solusion के साथ साथ कुछ Earning करने वाले Blogger को Professional Blogger कहा जाता है
क्या Free में Blogging किया जा सकता है?(How to Start Blogging Free)
जी हाँ आप बिना एक भी पैसा लगाए Blogging Start कर सकते हैं
निष्कर्ष
So, Freinds मैं उम्मीद करता हूँ की “What is Blogging in Hindi? & How to Start Blogging” के बारे में जो भी आपके मन में सवाल थे उनका जवाब आपको मिल गया होगा, दोस्तों blogging का एक ही Funda है, सीखो अपने आप पर Implimant करो और दूसरों को सिखा वो,
यहाँ हमने जाना की What is Blog(ब्लॉग क्या है), What is Blogging in hindi(ब्लॉग्गिंग क्या है), ब्लॉगर कौन है, और Blogging कैसे Start करें वगैरह, दोस्तों यदि आपके मन में और कोई सवाल हो या आपका कोई सुझाव हो तो कृपया हमें Comment करके अवश्य बताएं
यदि आपको हमारा ये Article What is Blogging in Hindi(ब्लॉग्गिंग क्या है हिंदी में) पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने Friends के साथ Social Media Sites जैसे की Facebook, Twitter और दूसरे Social Media Plateform पर अवश्य शेयर करें
“ आभार “