GeneratePress Review 2023- Best -New Fast Loading WordPress Theme

क्या आप अपने WordPress Website के लिए एक नए Theme की तलाश कर रहे हैं?
वैसे आप एकदम सही जगह पे आये हैं, मैं अपने इस Post में एक ऐसे Multipurpose Theme की बात करने जा रहा हूँ जो की आप किसी भी प्रकार की Website बना रहें हो सब मे आपको एक बेहतर और Guaranteed Result देगा और वो है generatepress wordpress theme
GeneratePress एक Popular Free WordPress Theme है, इस Theme का उपयोग ज्यादातर प्रोफेशनल करते हैं जो की अपने Client के लिए WordPress Site Devlope करते हैं
दोस्तों इस Generatepress Theme के Review में मैं आपको बतावुंगा की Generatepress को अपने Website में Use करने का सबसे बेहतर तरीका कौन सा है साथ ही मैं इसके कुछ ऐसे Features के बारे में भी बात करूँगा जिसके कारण ये इतना पॉपुलर और इसको इतने रेटिंग प्राप्त हैं
GeneratPress WordPress Theme Review 2023: और एक Quick Introduction
GeneratePress एक ऐसा Multippurpose Theme है जिस का उपयोग आप अपने किसी भी Niche के Website में कर सकते हैं
WordPress.org के मुताबिक अभी तक Generatepress Theme के 200000+ Active Users हैं और Rating की बात करे तो 972 Review के साथ 5 Star Rating को बना कर रखा है और Daily Download की बात करे तो 1500 से लेकर 2500 डाउनलोड प्रत्येक दिन होता है
यहाँ पर Core GeneratePress Theme 100 % Free है, और इसका एक GeneratePress Premium version भी है, GeneratePress Premium की बात करे तो Technicaly तौर पर ये एक Plugin है जिसे इसके Free Theme में Install करने के बाद ये उसे और भी Powerfull बना देता है और उसमे और बहुत सारे Function को Add कर देता है जिसके कारन उसका Performance बढ़ जाता है
क्या GeneratePress WordPress Theme अच्छा है..(What GeneratePress Is Good For..)
GeneratePress WordPress Theme उन लोगों के लिए एक बेहतर Option है जो लोग Performance पर Focus करते हैं और अपने Website को अपने हिसाब से Customize करना चाहते है और अपने Site को आकर्षित बनाना चाहते हैं
आप GeneratePress को कुछ भी करने के लिए उपयोग कर सकते हैं, क्योँकि GeneratePress हमेशा अपने Performance पर Focus करता है आप इसके साथ जो भी Site बनाते हैं उसे ये बहुत ही Fast Load करता है जिसके कारण आपके Site कर Performance और Speed और बढ़ जाता है
क्योँकि जयादातर लोग जो की WordPress Site बनाते हैं वो GeneratePress के साथ एक WordPress page Builder को जोड़ते है जिसके द्वारा वो मन चाहा आकार दे सकते हैं और वो एक बेहतर Design वाला Website बना लेते हैं जो देखने में काफी आकर्षक लगती है
लेकिन GeneratePress एक अच्छा Look नहीं दे सकता अगर….
यदि आप कुछ हटके कुछ अलग और Perfet look देना चाहते हैं अपने Website को
उदाहरण के तौर पे यदि आप एक Helth Related Blog बनाना चाहते हैं तो आप ख़ुशी ख़ुशी ऐसे Theme का चयन कर लेंगे जो की विशेष रूप से Helth के लिए Design किया गया है |
यदि आप GeneratePress को पहली बार Install करते हैं तो शायद ये आपको बिलकुल ही पसंद न आये क्योँकि इसका Look बहुत ही भद्दा लगता है, लेकिन आप इसके Pre Build Site Liberary के कारन GeneratePress का उपयोग बहुत ही आसानि से कर सकते हैं और इसे अपने ईच्छा अनुसार Look दे सकते हैं
जैसा की आप निचे बताये गए चित्र में देख सकते हैं की इसे पहली बार Install करने पे ये कैसा दीखता है
इसलिए आप GeneratePress को अपना मन चाहा Look दे सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको उसके अंदर से Customize करना होगा, और GeneratePress की यही खासियत है की आप इसे जैसा चाहे वैसे आकार में ढाल सकते हैं| बहुत से ऐसे भी User हैं जो की इसमें ज्यादा बदलाव नहीं करते हैं
5 GeneratePress Features That Make It Unique(Generatepress के 5 Feature जो उसे विशिष्ट बनाते हैं)
दोस्तों यहाँ हम GeneratePress के कुछ विशिष्ठ Feature के बारे में बताने वाले हैं जिनके कारण ये इतना पॉपुलर है
1. Optimized Performance And Fast Page Load Times
GeneratePress हमेशा से अपने Theme के बेहतर Performance के साथ एक दम Clean Code और Feature पर बहुत ज्यादा ध्यान देता है, इनका Theme 30 Kb से भी कम का है ये उतना ही कम है जितना आप एक WordPress Theme के लिए खोजते हैं | यहाँ अगर हम दूसरे optimize Theme की बात करे तो वो लगभग 200 + Kb के होते हैं, और कुछ ऐसे भी ख़राब Coding वाले Theme हैं जो 1 Mb+ के भी होते हैं
और GeneratePress Theme के अंदर कोई भी ऐसी Code dependencies नहीं है, और वो आपको Render Blocking से बचने में मदद करता है, जैसा की Google Pagespeed Insights में बताया गया है
बस आप दोनों को एक साथ रखें, और आपको मिलेगा एक “Superfast Loading Theme”, कितना Fast?, उसके लिए हम यहाँ एक छोटा सा टेस्ट करते हैं ताकि आप को दोनों के Diffrence का पता चल सके
सबसे पहले हमने यहाँ पर एक Empty Site के लिए WordPress.org पर Popular Theme (Envo Magzine) का Pingdom Page Speed Testing वेबसाइट पर इसका Speed टेस्ट किया जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार से हैं
- Performance Grad : 84
- Load Time : 2.41s
- Page Size: 929.0 Kb
- Request: 14
So, Friends, ये Result भी बुरा नहीं है लेकिन GneratePress इस से बेहतर Result दे सकता है
अब इसके बाद हमनेउसी site पर केवल मात्र GeneratePress Theme को Activate किया है और उसे फिर से टेस्ट किया है और उसके नतीजे कुछ इस प्रकार से रहे
- Performance Grad : 90
- Load Time : 1.02 s
- Page Size: 551.0 Kb
- Request: 15
यदि आप यही Same Test किसी अन्य Theme के साथ दोहराते हैं तो आपको पता चलेगा की GeneratePress ही एक ऐसा Theme है जो सबसे Fatest Loading WordPress Theme है
2. Lots Of Customization Options In The Real-Time WordPress Customizer
Performance के बाद बात करें तो GeneratePress Theme अपने Real-Time Customization Option में सबसे अलग है
GeneratePress अपने Real-Time Customization के लिए WordPress का उपयोग करता है, जो की बेहद सुविधाजनक है क्योंकि की आप यहाँ होने वाले सभी परिवर्तनों को आप Real-Time में देख सकते हैं |
GeneratePress अपने Free Version में भी बहुत सारे बढ़िया Feature देता है लेकिन यदि आप के पास GeneratePress Premium है तो उसकी बात ही अलग है, क्योंकि Premium Version के साथ आप चाहें वैसा Website बना सकते हैं
उदाहरण के तौर पर अगर हम Layout के बारे में बात करे तो यहाँ आपको बहुत सारे Setting के Option मिलते हैं जिसे आप अपने लिए उपयोग कर सकते हैं जैसे की:
- Header: आप अपने Header का Positon बदल सकते हैं, उसका Style Change कर सकते हैं
- Navigation: GeneratePress यहाँ आपको दो प्रकार के Navigation विकल्प देता है जिसमे Sticky Menu भी शामिल है
- Sidebar Layout: आप यहाँ एक या दो Sidebar का उपयोग एक साथ कर सकते हैं
- Blog Post Layout: जैसे की Feature Image, Meta Data वगैरह..
- Footer Layout: आप अपने मर्जी के हिसाब से Widgets का चयन कर सकते हैं
इसी प्रकार से Typography Area द्वारा आप अपने Theme के सभी Element को Control कर सकते हैं यहाँ तक की बटन को भी और अपने सभी Element के Colour कोभी Controll कर सकते हैं
एक GeneratePress WordPress Theme ही ऐसा Theme है जो दूसरे Theme के मुकाबले WordPress Customizer में आपको सबसे ज्यादा Customization Option देता है, यदि आप एक Beginner हैं तो आपको ये level थोड़ा भारी लग सकता है, लेकिन यदि आप एक बार ये सिख लेते हैं की Setting कैसे करना है उसके बाद ये बहुत ही आसान हो जाता है और आप अपने Site को मन चाहे तरीके से Customize कर सकते हैं
3. Page-Level Settings Give You Detailed Control Over Each Piece Of Content
बहुत सारे Theme अपने Post और Page के लिए लगभग एक समान ही सभी Setting को रखते हैं, हाँ आपके पास कोई Custome Template हो सकते हैं, लेकिन उस से भी आपको ज्यादा Controll हासिल नहीं होता है
जबकिGeneratePress आपको ये सहूलियत देता है की आप अपने हर एक Post और Page के लिए उसका अलग अलग Layout और Meta Box रख सकते हैं
यहाँ आप इस meta box का उपयोग कर सकते हैं:
- अपने site में कितने Sidebar का उपयोग करना है, आप अपने sidebar को Right साइड रखना है Left साइड रखना है या फिर दोनों साइड रखना है
- यहाँ आप अपने Site में कितने Footer Widget रखना है उसका चयन कर सकते हैं
- आप अपने Site के Header, Navigation Menu, Post Feature Image, Post Title या Footer को चाहें तो Disable कर सकते हैं
- आप अपने Page Builder के लिए एक Special “Container” भी बना सकते हैं
यदि आप WordPress के Page Builder का उपयोग कर रहें हैं तो ये Function आपके लिए बहुत ही उपयोगी है
कुछ Elements को Disable करने करने के बाद आप अपने Page के लिए एक Proper Baseline तैयार कर पाते हैं जो आपको एक Custome Content बनाने में मदद करता है है
4. Pre-Made Starter Sites Make It Easier To Design Your Site
पहले हम GeneratePress WordPress Theme में Blank Canvas का उपयोग कर लेते थे और वो ज्यादा Matter भी नहीं करता था क्योंकि हमारे पास ज्यादा Option नहीं था
हलाकि 2018 devloper ने अपने Premium उपयोग करता के लिए एक नयी Site Library सुविधा जोड़ी है, जो आपको अपने Best 25 + Pre-Build डे मो साइट में से आपको कोई भी इम्पोर्ट करने की सुविधा प्रदान करती है
जिसे आप अपने WordPress के Dashboard से Import कर सकते हैं…
और Import करने के बाद आप की Site Demo साइट के जैसी दिखने लगेगी
5. Other Helpful Premium Extensions, Plus A Modular Approach
WordPress Customizer में आपको बहुत सारे Controll देने के बाद, GeneratePress Premium भी बहुत सारे Helpful Feature के साथ आता है जैसे के:
- Elements: इस Uniqe Feature के साथ आप Custome Hook बना सकते हैं, Page Header और Layout Template बना सकते हैं
- Page Header: इस से आप अपने हर Page के लिए अलग अलग Page Header बना सकते हैं
- Section: इस का उपयोग कर के आप एक अलग Section बना सकते हैं जहाँ आप अपने मर्जी के मुताबिक उसको Layout दे सकते हैं
तो हमेशा LightWeight रहिये, और GeneratePress आपको एक Modular Interface देता है, जहाँ से आप ये चयन कर सकते हैं की आपको अपने Site पर कौन से Feature को Activate करना है
GeneratePress Pricing: Affordable And Works On Unlimited Sites
WordPress.org पर GeneratePress का Core Theme बिलकुल Free में उपलब्ध है
यदि आप Seriousely GeneratePress Theme का उपयोग अपने Site के लिए करना चाहते हैं तो आपको आपको GeneratePress Premium Plugin को खरीद लेना चाहिए कयुँकि ये आप के Theme को एकदम Flexible बना देता है, और Free Version आपको WordPress Customizer में बहुत सारे Setting Option नहीं दे पाता है जो Premium देता है, और आप इसके Premium Site Library का भी उपयोग नहीं कर पाते हैं
GeneratePress Premium अभी भी बहुत सस्ता है, इसकी कीमत मात्र $ 49.95 है और आप इसको अपने Unlimeted Sites के लिए कर सकते हैं, Also, आप चाहते हैं की आपको इसके Updates और Support एक साल बाद भी मिलते रहे तो आपको अपने Update के ऊपर 40 % Discount भी दिया जायेगा (यदि आप एक वर्ष बाद भी इसका उपयोग करना चाहते हैं तो कर सकते -केवल मात्र आपको इसके Updates और Support नहीं मिलेंगे)
‘जहाँ बहुत सारे Premium Theme की कीमत लगभग $ 60 के आस पास है, वहां GeneratePress आपको एक बहुत ही शानदार कीमत पे मिलता है यानि ये Value for Money है
Final Thoughts On The GeneratePress Theme
जैसा की मुझे लगता है GeneratePress Theme सभी के लिए नहीं है
Finally, यदि आपको एक Niche-Specific Theme चाहिए तो आपको अपने Requirement के हिसाब से जो आपके टाइम को बचाये ऐसे Theme का चयन करना चाहिए
लेकिन यदि आप अपना कुछ समय “GeneratePress Premium Theme“ के Setting के पीछे दे सकते हैं तो आप इसे अपने प्रकार से किसी भी WordPress के Website के रूप में ढाल सकते हैं और आप इसे पूरी तरह से Controll कर सकते हैं और Flexible बना सकते हैं | आप चाहें तो इसका Starter Pack का भी उपयोग करके आपका Time बचा सकते हैं
As a Result, इसके अतिरिक्त, ये जो Theme आपको मिल रही है ये सबसे तेज लोड होने वाली WordPress Theme है, और यदि आप सबसे बेस्ट Performence वाले Theme की तलाश में हैं तो ये आपके WordPress Site के लिए एकदम Perfect थीम है,
और GeneratePress आपके WordPress Site के नींव को मजबूत करने का बहुत ही अच्छा फैशला है|
और यदि आप GeneratePress को Fast Loading Hosting के साथ जोड़ते हैं तो इसका परफॉर्मंस और भी बढ़ जाता है और ये आपके Site को मात्र 1 सेकंड में लोड करने में सक्षम होगा
शुरुवात करने के लिए आप WordPress.org से GeneratePress Theme Download कर सकते हैं, और फिर GeneratePress Premium Plugin को Purchase कर के Install कर सकते हैं और Premium Feature के सभी लाभ उठा सकते हैं
क्या आपने कभी GeneratePress Theme को Try किया है?
क्या आपको ये पसंद आया? क्योँ और क्योँ नहीं?
हमे Comments द्वारा अवश्य बताएं
GeneratePress सबसे तेज लोड होने वाली वर्डप्रेस थीम में से एक है। 2 00,000 से अधिक डाउनलोड के साथ, यह एक Popular Multipurpose वर्डप्रेस थीम है।