WordPress Vs Blogger कौन सा Plateform Best है Blogging के लिए और क्यों?

wordpress vs blogger

WordPress Vs Blogger कौन सा Plateform Best है Blogging Start करने के लिए और क्यों?” Friends अगर आप एक नए Blogger हैं और Blogging Start करना चाहते हैं तो आपके मन में भी ये सवाल जरूर आता होगा | 

Blogging के लिए ऐसे तो Market में बहुत सारे Platform Available है, जैसे के Blogger, Wix, Tmbler, Medium, WordPress और भी बहुत सारे लेकिन इन में से जो सबसे ज्यादा Popular Platform है वो है Blogger और WordPress तो आज हम इन दोनों के बारे में ही जानने की कोशिश करेंगे की आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा | 

बहुत सारे Blogger Blogger.com(Blogspot) का इस्तेमाल करके अपने Blog की शुरुवात करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद वो अपने Blog को WordPress पर Shift कर लेते हैं| इसका ये बिलकुल मतलब नहीं है की Blogspot अच्छा नहीं है, Word में आज भी बहुत सारे Popular Blog Blogspot पर ही Run कर रहें हैं |

So, Friends अगर आप एक Newbie हैं और ये Decide नहीं कर पा रहें हैं की Wodpress Vs Blogger कौन सा Platform चुने तो चलिए दोनों को Compare करके देखते हैं और जानते हैं की आपको कौन सा Plateform अपने Blogging Journy के लिए इस्तेमाल करना चाहिए|

Blogger(Blogspot) क्या है?

Blogger की शुरुवात 23 August 1999 को Pyra Labs द्वारा की गयी थी जिसे बाद में Google ने 2003 में Acquire लिया था, इस प्रकार Blogger वो Google का एक Product है, जिसकी Hosting खुद Google करता है और आप इसे एक Subdomain के साथ subdomain.blogspot.com  के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं|

So, Blogger पर Blog Create करना बहुत ही आसान है, और इसे Maintain करना तो उससे भी आसान है| Google Blogger Plateform को अपने User के लिए Free में Provide करता है| यदि आप Google के इस Plateform का उपयोग करके अपना Blog बनाते हैं तो आपको कोई भी Charge pay नहीं करना होता है और आप Totly Free में अपना Blog बना सकते हैं|

दोस्तों सायद आपको ये पता  नहीं होगा की बहुत सारे Sucessful Blogger ने अपने Blogging की शुरुवात इसी के साथ क्या था, Blogger पर Blogging Start करने के लिए आपको बस आपका एक Gmail Account चाहिए, आप अपने Gmail का उपयोग करके बड़े आसानी से अपना Blog Create कर सकते हैं, और इसके लिए आपके पास किसी भी तरह का Technical Knowlage हो ये आवश्यक नहीं होता है| 

Blogspot पर आपको जो Domain Name Provide क्या जाता है वो एक Sub Domain होता है, जैसे की Domain.blogspot.com जो थोड़ा दिखने में अच्छा नहीं लगता है, लेकिन अगर आप चाहें तो एक Premium Domain Buy करके इसे Replace कर सकते हैं|

WordPress क्या है?

WordPress की बात करें तो WordPress को 27 May 2003 में Matt Mullenweg और Mike Little द्वारा Release किया गया था, WordPress एक Free open source Content Management System (CMS ) है | जिसे PHP और Mysql को मिलाकर बनाया गया है | WordPress के दो Version हैं एक wordpress.com और एक WordPress.org 

Friends, WordPress उन Blogger के लिए Best Plateform है, जो की Profassional Blogging करना चाहते हैं और Blogging में अपना करियर बनाना चाहते हैं, क्योंकि इसमें इतने सारे Customization Option मिलते हैं, आपको हजारों Free WordPress Plugins और Free WordPress Theme मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने Blog की काया पलट कर सकते हैं उसे एक आकर्षक Look दे सकते हैं और एक Best Professional Blog बना सकते हैं | 

आपको WordPress पर एक Blog Setup करने के लिए, एक Domain Name Purchase करना पड़ता है, आपको एक Web Hosting की जरुरत पड़ती है, जिसका उपयोग करके आप एक Blog Create कर सकते हैं| वही Blogger में आपको केवल मात्र एक Gmail Account की Need होती है, और आप मिंटो में अपना Blog Live कर सकते हैं|

लेकिन यदि आप एक Professional Blogger बनना चाहते हैं और अपने Blog जल्दी Grow करना चाहते हैं तो अभी के Time में WordPress से Best Blogging Plateform कोई नहीं है, पूरी दुनिया की बात करें तो लगभग 70 % Blog, Websites WordPress पर Run करती हैं|

Also Read:

Blog के लिए Perfect Domain Name कैसे चुने? 10 Tips & Tricks

WordPress Vs Blogger Which is Best Comparison

So, Friends अभी तक हमने जाना की Blogger क्या है? और WordPress क्या है? अब चलिए इनके कुछ मुख्य और जरूरी Features को Compare करके देखते हैं की दोनों में से WordPress Vs Blogger कौन सा Best Plateform है| 

1.  Ownership and Control 

Ownership: सबसे पहले हम बात करते हैं Blogger की जैसा की आप जान चुके हैं की Blogger एक Google का Product है, और Blogger(Blogspot) को Google ही Host करता है, जिसके कारण आपके Blog का सारा data Google के Server पर ही Store होता है, जिसे किसी भी User द्वारा Excess नहीं किया जा सकता है|

आप अपने Google Account का इस्तेमाल करके लगभग 100 Blog बना सकते हैं, लेकिन यदि आपके द्वारा Google के किसी भी नियम को आप भंग करते हैं, तो Google आपके Account को आपके Blog को Delete कर सकता है वो भी बिना किसी Notice के, या फिर जैसे Google ने अपने कई सारे Products को Shutdown कर दिया है तो Blogger को भी कर देगा तो आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है|

 यानि के यहाँ पर सारा Owenership और Control Google के हाथ में है, आप यहाँ कुछ नहीं कर सकते हैं| आप Google में Claim भी नहीं कर सकते हैं, 

WordPress की बात करें तो ये Self Hosted होता है, जिसे हम किसी We bHosting से Hosting Purchase करके उस Hosting में WordPress Software को install करते हैं, और अपने Website को Live करते हैं, यहाँ पर सारा Control हमारे हाथ में होता है|

Self Hosted Websites में हम जब चाहें अपने Data का Backup रख सकते हैं, यदि हम चाहें तो दूसरे hosting पर अपने Data को Transfer कर सकते हैं, यहाँ हमारे ऊपर कोई बंधन नहीं होता है यानि के हमारे पास Total Control हमारे पास होता है 

Control: Blogger में हर एक Blog के साथ एक Simple सा Control Panel आता है, जिसके साथ आप बड़े ही आसानी से अपने Blog को Manage कर सकते हैं, लेकिन यदि आप कुछ Extra Add करना चाहते हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि कोई Option ही नहीं है|

वही WordPress एक Open Source Plateform होने के कारण आप अपने मर्जी के मुताबिक जैसा भी चाहें Customaization कर सकते हैं, आप कोई  भी नया Feature Add कर सकते हैं, आप चाहें जैसा Look दे सकते हैं, WordPress.org पर हजारों Plugings and Themes उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल करके आप चाहें वैसी सुविधा अपने Blog में Add कर सकते हैं और जिसके लिए Coding Knowlage की भी कोई आवश्यकता नहीं है |

Result

WordPress Vs Blogger ~ Ownership and Control में WordPress बेहतर है, WordPress पर हमारा पूरा Control है जबकि Blogger पर पूरा Control Google का होता है| 

Winner: WordPress 

2.  Design and Features 

Design: WordPress के साथ आप कुछ भी बना सकते हैं, आप चाहें उस साँचे में ढाल सकते हैं, WordPress.org में ढेरों ऐसे Plugins और Themes उपलब्ध हैं जिनका उपयोग करके आप एक High Professional looking Website बना सकते हैं, Plugins का Use करके आप अपनी Website में नयी नयी Functionalty Add कर सकते हैं, और Themes का Use करके अपने Website को एक नया अवतार दे सकते हैं|

WordPress में बहुत सारे ऐसे Dewlopers और Third-party Vendor Websites हैं जहाँ से आप Premium Plugins and Thems Purchase करके आप अपने Website को चार चाँद लगा सकते हैं|

Blogger में आपको Default रूप से बहुत ही कम Template मिलते हैं, आप यहाँ पर Tools का उपयोग करके इसका Color और lay-Out Change कर सकते हैं, लेकिन अपने इच्छा अनुसार कुछ भी Customization नहीं कर सकते हैं आप कुछ भी Extra Add नहीं कर सकते हैं | आप WordPress की तरह यहाँ Plugins का Use नहीं कर सकते हैं|

आपको Blogger के लिए भी कई सारी Third-Party Websites मिल जाते हैं जहाँ से आप एक बेहतर Template प्राप्त कर सकते हैं|

Result:

WordPress Vs Blogger ~ Features और Design की बात करें तो अभी Blogger को बहुत लम्बा सफर करना पड़ेगा, WordPress तक पहुंचने के लिए, यानि  के Blogger बहुत पीछे है WordPress से 

Winner: WordPress 

3. Security

Blogger: जैसा की आप सब जानते हैं Blogger Google का एक Product है, और इसे Google ही Manage करता है, और ये Google के Server पर ही Run करता है तो यहाँ आपको Security के बारे में चिंता करने की कोई जरुरत ही नहीं है, क्योंकि Google World में No 1 है और ये अपने सभी Product को No1 Security प्रदान करता है|

WordPress: ये एक Self Hosted होता है, जिसके कारण इसकी Security और Beckup हमारे ऊपर Depended है, यानि आपको खुद इसे Plugins और Secure Web Hosting का Use करके Secure रखना पड़ता है, वैसे WordPress भी बहुत Secure है लेकिन इसकी Security आपको खुद करनी पड़ती है|

Result:

Security के हिसाब से WordPress Vs Blogger में Blogger ज्यादा Best है

Winner: Blogger

4. Contact and Support

Blogger भले Google का Product है, लेकिन यहाँ पर Support के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता है| वैसे बहुत सारे Newbie Blogger ये सोचते हैं की Blogger Google का Product होने के कारण अच्छा Support मिलता होगा लेकिन ऐसा नहीं है| यहाँ पर आपको काफी Limited Support Avialable है, Support Forum भी कुछ खाश नहीं है| 

WordPress में आपको बहुत ही अच्छा Support मिलता है, उनका खुद का Official Support Forum है और कई सारे Active Support Forum भी उपलब्ध हैं | जहाँ से आप बहुत सारे Experianced WordPress User और Dewlopers की मदद ले सकते हैं, वही आपको अपने Hosting Provders के तरफ से भी Support मिल जाता हैं यानी के आप दोनों जगह से Support ले सकते हैं|

Result

Contact and Support में WordPress Vs Blogger में WordPress का Support बेहतर है, यहाँ पर कई प्रकार से Support मिल जाता है|

Winner: WordPress

5. Storage

Blogger (blogspot) आपको मात्र 1 GB Storage देता है, और यदि आप अपने Google Drive को Connect करते हैं तो आपको 15 GB और स्पेस मिल जाता है|

WordPress में Storage आपके Hosting Company पर Depended रहती है, वैसे बहुत सारी Hosting Company Unlimited Storage देती हैं | इस लिए आपको Storage के लिए WordPress में कोई Tension नहीं रहता है|

Result: Storage के मामले में WordPress Vs Blogger में WordPress आगे है, आप WordPress में अपनी जरुरत के हिसाब से जब चाहें Storage बढ़ा सकते हैं ये Flexibale है|

Winner: WordPress

6.  Transfer And Migration 

Blogger को किसी अन्य Plateform पर Shift करना बहुत ही मुश्किल काम होता है| और यदि आप किसी अन्य Plateform पर जाते हैं तो आपका SEO ख़राब होने का दर, और अपने User और Subscribers को खो देने का डर लगा रहता है| जिसके कारण आपके Blog Traffic पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है, और आपकी सालों या महीनों के मेहनत पर पानी फिर सकता है|

WordPress में आप जब चाहें तब एक Hosting से दूसरे Hosting पर Transfer कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से, WordPress में तो बहुत सारी Hosting Company ही आपका ये काम कर देते हैं आपको मात्र अपना Pasword Share करना पड़ता है, आप WordPress को चाहें तो किसी और Plateform पर भी आसानी से ले जा सकते हैं|

Result

WordPress Vs Blogger के Transfer and Migration में भी WordPress better साबित हुवा है, आप WordPress को कही भी Shift कर सकते हैं|

Winner: WordPress

 7. Backup

Blogger: किसी भी Website या Blog का Backup रखना बहुत ही आवश्यक कार्य है| यदि आप के Site पर कोई भी Problem होता है कोई Data Crupt हो जाता है तो आप उसे Backup द्वारा सुधार सकते हैं| 

Blogger में Backup लेना बहुत ही आसान होता है, आप अपने Dashboard में जा कर अपने Blog का पूरा Backup ले सकते हैं, Blogger आपको Automatic Backup Option नहीं देता है, इसलिए आपको Time to Time Manual Backup लेना पड़ता है|

WordPress में आपको ढेरों Plugins मिल जाते हैं जो आपके Site का Backup Regular लेते रहते हैं, और अगर आप चाहें तो Manual  भी  बड़े ही आसानी से Backup ले सकते हैं| WordPress में बहुत सारी Hosting Company भी आपके Site का Backup लेती हैं और आपका Data Secure रहता है |

Result: WordPress Vs Blogger के Backup में भी Blogger से WordPress आगे है| और आपको Backup के लिए बहुत सारे Option मिल जाते हैं|

Winner: WordPress

8. Update

Blogger: Google Blogger को कई सालों के बाद Update किया है, यानी के यहाँ बहुत ही कम Update आते हैं, हालाँकि यहाँ पर कुछ Template अभी Add किया गया है|

WordPress अपने Software को Time to Time Update करता है और उसमे नए नए Features भी Add करता रहता है| जैसे की हाल ही में इसने अपने Classic Editor को Gutenberg Editor से Replace किया है, Gutenbearg को खाश तौर पर Editor Experiance को बढ़ाने के लिए Design किया गया है |

Result: WordPress Vs Blogger के Update में भी WordPress Top पर है, और ये Update के मामले में Blogger से काफी आगे है|

Winner: WordPress

9. Potential (क्षमता)

Blogger क्योंकि Blogger Google का ही एक Product है, और ये Google के Server पर Host किया जाता है तो यदि आपका Blog बहुत बड़ा है और आपके Blog पर बहुत ज्यादा Traffic आता है तो भी Blogger उसे Handle कर लेता है और आप की Site कभी भी Down नहीं होती है| 

Bogger में Website बनाना तो बहुत आसान है, लेकिन यहाँ पर आप अपने इच्छा के अनुशार कुछ भी Add नहीं कर सकते हैं, आप कोई नया Feature को नहीं डाल सकते हैं, Blogger ये क्षमता नहीं प्रदान करता है | 

WordPress क्योंकि WordPress Self Hosted होता है इसलिए ये आपके Hosting पर Depended है यदि आप के Blog पर ज्यादा Traffic आता है तो आपको उस हिसाब से अपने Hosting का चयन करना होगा, यानि आप अपने Hosting Plan को Change करके अपने Blog पर आने वाले Traffic को Handle कर सकते हैं|

WordPress में आप को हज़ारों Plugins और Themes  मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके आप चाहें वैसा Blog बना सकते हैं, आप नए नए Features Add कर सकते हैं ये सब आपको केवल WordPress देता है| 

Result: WordPress Vs Blogger में Traffic Handling में लगभग दोनों Same ही हैं, लेकिन और दूसरे मामले में Blogger बहुत पीछे है| 

Winner: WordPress

10. Prising (Cost )

Blogger: Google ने अपने Blogging Plateform Blogger (Blogspot ) को टोटली Free रखा है, यानि के अगर आप Blogger पर अपना Blog बनाते हैं तो आपको एक पैसा भी खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती है| यहाँ पर Blogger आपको एक Subdomain Provide करता है, जैसे की mycrazytech.blogspot.com, अगर आप चाहें तो यहाँ पर इसे अपने Custome Domain से Replace कर सकते हैं, जिसका Yearly Charge $9 to $14 तक का हो सकता है| 

WordPress: Friends, जैसा की हमने आपको आगे बताया था की WordPress एक Content Management System (CMS) है, और ये एक Open Source Plateform है इसका मतलब आप WordPress सॉफ्टवेयर को Free में इंस्टाल कर के Use कर सकते हैं| लेकिन इसको Install करने के लिए आपको एक Domain Name और एक Web Hosting की जरुरत पड़ती है| 

एक Domain Name के लिए आपको लगभग  $9 to $14 तक का Yearly Charge देना पड़ सकता है और एक Best Hosting के लिए आपको $2.9 से $20 Monthly तक मिल जाता है| यदि आपको नहीं पता है की अपने लिए Best Hosting कैसे चुने तो आप हमारा ये Post पढ़ सकते हैं Top 8 WordPress Hosting

Note: Friends आपको बहुत सारे Free Hosting भी मिल जायेंगे लेकिन यदि आप एक Professional Blog बनाना चाहते हैं औरअपने Blog को Grow करना चाहते हैं तो Free Hosting पर अपना Blog कभी भी न बनायें|

Result: WordPress Vs Blogger के Cost में Blogger को हराना मुश्किल है|

Winner: Blogger

WordPress Vs Blogger Comparison Chart   

Points Winner Blogger Score WordPress Score 
Ownership & Control WordPress 01 
Design & Features WordPress  01 
Security Bogger 01 
Contact & Support WordPress 01 
Storage WordPress 01 
Transfer & Migration WordPress 01 
BackupWordPress01 
UpdateWordPress01 
Potential (क्षमता)WordPress01
Prising(Cost)Blogger01
Total Score0208

So, Freinds ये Comparison Chart देखकर आपको समझ में आ ही गया होगा की कौन सा Plateform एक Professional Blogging के लिए Best है| 

WordPress Vs Blogger: Pros & Cons

अब चलिए इनके कुछ फायदे और नुकशान के बारे में भी जान लेते हैं | 

Blogger Pros

  • इस Plateform पर बिना किसी खर्च के आप मिनटों में अपना Blog Live कर सकते हैं|
  • यह बहुत ही Simple है और आपको किसी भी Technical Knowlage की जरुरत नहीं पड़ती है|
  • आपको किसी भी Hosting की आवश्यकता नहीं पड़ती है|
  • आप बिना Domain Name खरीदे अपना Blog Live कर सकते हैं|

Blogger Cons

  • यह बहुत ही कम Features के साथ आता है|
  • यहाँ पर बहुत ही Limited Templates Available हैं|
  • यहां पर आपके हाथ में Full Control नहीं होता है|
  • इसमें आपको अच्छा Support नहीं मिलता है|

WordPress Pros

  • WordPress एक Flexible और बहुत ही Powerful plateform है, यहाँ आप अपने मर्जी के मुताबिक कुछ भी कर सकते हैं|
  • इसका Support System बहुत ही अच्छा है, और आपको बहुत सारे Tutoral भी मिल जाते हैं|
  • आप Plugins का इस्तेमाल करके अपने Blog में कोई भी नया Feature Add कर सकते हैं
  • आप अपने Blog को अपने इच्छा के अनुसार Design कर सकते हैं|
  • आपको WordPress.org पर हज़ारों Plugins और Themes फ्री में मिल जाते हैं|

WordPress Cons

  • WordPress के लिए आपको Domain Name और Hosting की आवशयकता पड़ती है जिसके लिए आपको थोड़ा Investment करना पड़ता है|
  • आपको अपना Blog खुद ही Manage करना पड़ता है|
  • WordPress Blog के लिए आपको सिखने की जरुरत पड़ती है|

Also Read:

Top 8 Best WordPress Hosting 2020 Hindi ~ With Compared

Blog और Blogging क्या है और Blogging कैसे शुरू करे?

निष्कर्ष:

So, Friends, मैं उम्मीद करता हूँ की आपको समझ में आगया होगा की “WordPress Vs Blogger कौन सा Plateform Best है Blogging Start करने के लिए और क्यों?” 

अगर आप एक Hobby Blogging करना चाहते हैं, या सिखने के लिए Blog बनाना चाहते हैं तो आपको अपना Blog Blogger पर ही बनाना चाहिए, क्योंकि ये Plateform Free है|

और यदि आप एक Professional Blog बनाना चाहते हैं, और आपका Goal अपने Blog से Earning करने का का है| यदि आप Blogging को As a करियर देखते हैं, blogging में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको अपना Blog WordPress के साथ Start करना चाहिए |

कोई भी Business Start करने के लिए उसमे Investment जरुरी होता है, तो आपको भी यही मानना चाहिए की Blog आपका Business है, ये आपकी एक Property है, और आप इसके पीछे जो भी खर्च कर रहें हैं वो आपका Investment है| जहां से आपको Return मिलना निश्चित है बसर्ते आपको उसके पीछे काम करना पड़ेगा, अपना Time invest करना पड़ेगा | 

दोस्तों अगर आपको हमारा ये Post अच्छा लगा हो तो कृपया अपने Friends के साथ और Facebook, Twitter, Whattsup, जैसे Social Media Plateform पर भी अवश्य Share करें.

“We wish you a happy life And a happy journey to a successful life”




आपको ये भी पढना चाहिए