WordPress क्या है और WordPress का उपयोग क्योँ करना चाहिए?

So, Friends अगर आप नहीं जानते हैं की “What is WordPress (WordPress क्या है) और WordPress का उपयोग क्योँ करना चाहिए” तो आज हम आपके इसी सवाल का जवाब ले कर आये हैं | जो लोग Blogging करते हैं उन्हें पता ही होगा की WordPress क्या है, लेकिन जो Newbie हैं जो Blogging के Field में नए हैं उनको WordPress के बारे में जानना बहुत जरूरी है|
Matt Mullenweg और Mike Little ने WordPress को इस प्रकार से Design किया है की आप बिना किसी Technical Knowage के एक बहुत ही Attractive और Professional Website Build कर सकते है| इन्हों ने WordPress में बहुत सारे Addon Features दिए हैं जैसे की Plugins और Themes, आपको बस केवल आपके Need के मुताबिक Themes का चयन करना है और अपने Blog Website पर Install करना है और आपका Blog तैयार हो जाता है|
दोस्तों इसकी Flexibility के कारण ही आज पूरी दुनिया में इसका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है या आप यूँ कह लें की पूरी दुनिया में 30 % Websites केवल WordPress पर Run करती हैं| तो Friends ये एक ऐसा Plateform है की जहाँ पर आप 0 % Technical Knowlage के बगैर एक Best Professional Blog या Website बना सकते हैं| तो चलिए और थोड़ा Details मैं जानते हैं की “What is WordPress” (WordPress क्या है?)
What is WordPress in Hindi (WordPress क्या है?)
WordPress एक Open Source Content Management System (CMS) है, यानि के ये एक Software है जो हमारे Blog पर लिखे जाने वाले सभी Content को Manage करता है| WordPress को 27 May 2003 में Matt Mullenweg और Mike Little द्वारा Release किया गया था, जिसे PHP और Mysql को मिलाकर बनाया गया है| WordPress के दो Version हैं एक wordpress.com और दूसरा WordPress.org
आज के Time पर Most Popular Blogging Plateform की Category में WordPress Top पर है, फिर चाहे वो Hobby Blogging हो या एक Professional Blogging सबकी पहली पसंद WordPress ही होती है| आप WordPress CMS को चाहें उस रूप में ढाल सकते हैं, यानि के आप इस पर एक Professional Blog बना सकते हैं, एक Business Website बना सकते हैं, एक online store Create कर सकते हैं आप चाहें वो Website बस कुछ ही समय में Live कर सकते हैं|
ऐसे तो CMS Market में और भी बहुत सारे Plateform Available हैं जैसे की Joomla, Druple, Tumbler वगैरह लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा Simple और User Friendly होने के कारण User की पहली पसंद WordPress ही रहती है|
ये एक Open Source Plateform होने के कारण पूरी दुनिया में बहुत सारे Volunteers निरंतर इसे बेहतर बनाने में लगे रहते हैं और इसे नए Features के साथ Upgrade करते रहते हैं| इसका खाश Feature है इसका Plugins जिसका उपोग करके आप अपने Website में ढेरों नए Feature Add कर सकते हैं और वो भी बिना किसी Technical Knowalage के बगैर
Also Read
WordPress Vs Blogger कौन सा Plateform Best है Blogging के लिए और क्यों?
WordPress.com और WordPress.org में क्या Difference है?
अभी तक हमने WordPress क्या है? ये जाना अब चलिए ये समझते हैं की WordPress.com और WordPress.org क्या है? और इन दोनों में क्या अंतर है|
WordPress.com Vs WordPress.org
WordPress.com
- WordPress.com में आप एक Free Blog Create कर सकते हैं| यहाँ आपको Hosting की कोई आवश्यकता नहीं होती है|
- यहाँ आपको एक Sub-Domain Provide किया जाता है| एक Domain के अंदर दूसरा Domain होता है जिसे Sub-Domain कहते हैं उदाहरण के लिए मेरा Domain Name mycrazytech.com है अब मुझे इस में news.mycrazytech.com बनाता हूँ तो News मेरा Subdomain है| इसी प्रकार आपको domain.wordpress.com Provide किया जाता है|
- यहाँ आपको Customization के Option बहुत ही Limited मिलते हैं|
- आपको यहाँ पर Pre Selected और बहुत ही कम Themes मिलते हैं|
- यहाँ पर आपको इनके नियमो का पालन करना होता है, यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो ये कभी भी बिना Notice के आपके Site को बंद कर सकते हैं|
- WordPress.com में आपके सभी Content का मालिक wordpress ही है|
- आपको अपने Blog के Size को Limited रखना पड़ता है|
- Monitization के बहुत कम Option होते हैं|
- इसे Search Engines जयदा पसंद नहीं करते हैं यानि आपके Ranking के Chance बहुत ही कम रहता है|
Wordress.org
- ये एक पूरी तरह Self Hosted Plateform है|
- यहाँ आपको एक Web Hosting की आवश्यकता होती है|
- यहाँ आप अपने हिसाब से Custome Domain Name पसंद कर सकते हैं, और उसे Buy कर सकते हैं|
- यहाँ आपके ऊपर कोई भी पाबन्दी नहीं रहती है आप अपने मर्जी के मालिक होते हैं|
- आप चाहें उस प्रकार से अपने Content को Monitize कर सकते हैं|
- यहाँ आपको Full Customization Option मिलते है, आप चाहें वैसा Look अपने Website को दे सकते हैं|
- आपको यहाँ अपने हिसाब से Theme Select करने की आज़ादी मिलती है|
- इसे Search Engines Like करते हैं, और ये जल्दी Rank करता है|
- यहाँ आप संपूर्ण तरीके से अपने Blog या Webste के मालिक हैं|
WordPress का उपयोग क्योँ करना चाहिए?
What is WordPress me चलिए दोस्तों अब हम ये जानने की कोशिश करते हैं की आखिर हमे WordPress का Content Management System का उपयोग क्योँ करना चाहिए और इसके क्या फायदे हैं|
Open Source Plateform है
WordPress एक Open Source Content Management System होने के कारण User इस आसानी से Use कर सकता है| इसे Modify कर सकता है, और अपने जरुरत के मुताबिक उपयोग कर सकता है इसके लिए आपको किसी Licence की भी जरुरत नहीं पड़ती है|
बहुत ही ज्यादा User Friendly है
WordPress को बहुत ही यूजर फ्रेंडली बनाया गया है इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी कोडिंग नॉलेज की जरूरत नहीं पड़ती है आप बिना कोडिंग नॉलेज के एक आकर्षक और प्रोफेशनल वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं इसका यूजर इंटरफेस इतना सरल है कि कोई भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपको इसके बारे में बहुत सारे टिटोरियल भी मिल जाते हैं जहां से आप सीख सकते हैं
ये Low-Cost है
वर्डप्रेस पर ब्लॉक बनाने के लिए आपको मात्र एक Domain Name और एक वेब होस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है बाकी सारी चीजें आपको यहां पर फ्री में प्रोवाइड की जाती हैं जैसे कि फ्री थीम्स और प्लगिंस जो आपको वर्डप्रेस फ्री में प्रोवाइड करता है यदि आप प्रीमियम थीम याप लॉगइन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको खर्च करना पड़ता है आप चाहे तो यहां पर एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट केवल 10 से 15000 रुपए में आसानी से बना सकते हैं जो अगर आप एक डेवलपर से बनवाते हैं तो उसके लिए आपको बहुत सारे पैसे खर्च करने पड़ते हैं
ये बहुत ही ज्यादा SEO Friendly है
WordPress की सबसे खास बात यह है कि इसमें SEO की फैसिलिटी इनबिल्ट दी जाती है| SEOकिसी भी वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा मैटर करता है कोई भी दिलों पर हो या ब्लॉगर हो उसका बस एक ही लक्ष्य होता है कि उसकी वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करें जिसके लिए SEO बहुत Important है WordPress के अंदर आपको बहुत सारे ऐसे plug-ins मिल जाते हैं जैसे की Yoast SEO और Rank Math जो आपका SEO बहुत ही आसान बना देते हैं
WordPress Plugins
वर्डप्रेस का सबसे बेस्ट पार्ट इसका प्लगिंस है आप प्लगिंस का उपयोग करके अपने ब्लॉग में अपने मर्जी के हिसाब से नए फीचर ऐड कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को बहुत ही आकर्षक बना सकते हैं आपको यहां पर हर एक Feature के लिए प्लगिंस मिल जाते हैं फिर चाहे आप एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बनाएं या अपना ब्लॉक बनाएं सबके लिए लॉगइन एक अहम रोल प्ले करता है आपको बहुत सारे Freeऔर Paid Plugins मिल जाते हैं
WordPress Themes
थीम्स एक रेडीमेड वेब टेंप्लेट होता है जिसका उपयोग करके आप बिना किसी कोडिंग नॉलेज के अपने लिए एक आकर्षक वेबसाइट या ब्लॉक मिनटों में तैयार कर सकते हैं| WordPress आपको बहुत सारे फ्री थीम्स प्रोवाइड करवाता है वर्डप्रेस में बहुत सारे ऐसे Devloper हैं जोकि प्रीमियम थीम्स प्रोवाइड करते हैं जहां से आप उन थीम्स को परचेस करके अपने वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं और जिसके लिए आपको किसी भी कोडिंग नॉलेज की जरूरत नहीं पड़ती है| प्रीमियम थीम्स में सबसे बेस्ट थीम्स Generatepress और Genesis Framework है जोकि SEO ऑप्टिमाइज और Scema ऑप्टिमाइज Themes है|
How to Make Website on WordPress(WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये)
So, Friends What is WordPress के इस भाग में हम बात करेंगे की क्या आप भी जानना चाहते हैं की WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाते हैं| हे दोस्तों पहले की बात करें तो एक वेबसाइट Devlope करने में आपको किसी प्रोफेशनल Web Devloper का सहारा लेना पड़ता था जोकि बहुत ही Expensive और बहुत ही ज्यादा टाइम लगता था, और अगर आप खुद एक वेबसाइट Devlope करना चाहते तो आपको पहले Coding नॉलेज की जरूरत पड़ती थी, क्योंकि पहले के टाइम में कोई भी CMS प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं था, इसीलिए आपको कोडिंग नॉलेज या फिर प्रोफेशनल वेब डेवलपर को हायर करना पड़ता था|
लेकिन CMS के आने के बाद वेब डेवलपमेंट बहुत ही आसान हो गया है, CMS प्लेटफार्म पर आपको किसी भी तरह की कोडिंग नॉलेज की आवश्यकता नहीं रहती है और आप कुछ ही समय में एक प्रोफेशनल वेबसाइट या ब्लॉग Create कर सकते हैं इसी कारण से CMS प्लेटफार्म यूज़र में बहुत ही पॉपुलर है| CMS मैं वर्डप्रेस सबसे ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली CMS प्लेटफॉर्म है|
WordPress मैं आपको Themes, Pages, Plugins सब कुछ रेडीमेड मिल जाते हैं| आपको केवल उन्हें वर्डप्रेस पर इंस्टॉल करना होता है, इंस्टॉल करने के बाद अपने मर्जी के मुताबिक Customize करके अपने लिए कुछ ही मिनटों में एक प्रोफेशनल वेबसाइट तैयार कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार की Coding नॉलेज की आवश्यकता नहीं पड़ती है|
Friends आप WordPress CMS का इस्तेमाल करके अपने लिए Online Shopping Sies, Education Site, Travel Site वगैरा बहुत ही आसानी से बना सकते हैं| WordPress मैं आपको हर Niche और Business के According Themes रेडीमेड मिल जाते हैं जिन्हें आपको अपने वर्डप्रेस सीएमएस पर इंस्टॉल करना होता है, और आपका एक प्रोफेशनल और गुड लुकिंग वेबसाइट तैयार हो जाता है आपको बस उसमैं थोड़ा सा कस्टमाइजेशन करना होता है|
Blogger Vs WordPress Blogging के लिए सबसे Best Plateform कौन सा है
आप मैंसे बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जिनके मन में यह विचार होगी की ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए कौन सा प्लेटफार्म सबसे बेस्ट है WordPress Vs Blogger, What is WordPress. So, फ्रेंड्स अगर आपको इसके बारे में डीटेल्स जानकारी चाहिए तो आप हमारा पोस्ट WordPress Vs Blogger पढ़ सकते हैं जहां पर बहुत ही डिटेल में कंपैरिजन के साथ समझाया गया है कि कौन सा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा, तो चलिए यहां पर हम इसके कुछ मेन पॉइंट को देख लेते हैं|
- Blogger मैं आपको ब्लॉक बनाने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है यानी के यह एकदम फ्री सर्विस है, वहीं पर worldpress.com में दिए आपको ब्लॉग बनाने के लिए कोई चार्ज पे नहीं करना पड़ता है लेकिन अगर आप wordpress.org का उपयोग करके ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको डोमेन नेम और होस्टिंग के लिए इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है|
- ब्लॉगर की बात करें तो ब्लॉगर आपको मात्र एक ही प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है जहां पर आप केवल एक ब्लॉगिंग वेबसाइट ही बना सकते हैं लेकिन WordPress में आपको दो प्रकार से सुविधा प्राप्त होती है एक wordpress.com जहां पर आप फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं दूसरा wordpress.org जहां पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं और चाहे तो अपना बिजनेस वेबसाइट भी बना सकते हैं|
- ब्लॉगर आपको बहुत ही कम कस्टमाइजेशन ऑप्शन देता है वहीं पर wordpress.org मैं आपको फुल कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलता है यानी आप अपने वेबसाइट को चाहे उस प्रकार से कस्टमाइज कर सकते हैं आप चाहें वह Feature अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ऐड कर सकते हैं|
- ब्लॉगर में आपको Plugins की फैसिलिटी नहीं मिलती है, WordPress में आप प्लगिंस द्वारा अपने वेबसाइट में बहुत सारे नए फीचर्स ऐड कर सकते हैं
- ब्लॉगर में आपको बहुत ही कम लिमिटेड वेब टेंप्लेट मिलते हैं जबकि WordPress में आपको हजारों फ्री और Paid Themes मिल जाते है|
Also Read
Blog और Blogging क्या है और Blogging कैसे शुरू करे?
GeneratePress Review 2020- Best – Fast Loading WordPress Theme
Conclusion
So, Friends मैं उम्मीद करता हूं कि आपको “What is WordPress(WordPress क्या है )और WordPress का उपयोग क्योँ करना चाहिए” समझ में आ गया होगा यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न है या आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं मैं या अपना कोई भी सुझाव दे सकते हैं ताकि हम अपने ब्लॉग को और भी ज्यादा यूजर फ्रेंडली बना सकें और आपको ज्यादा से ज्यादा वैल्यू दे सकें|
दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं की आप अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस जानकारी को अवश्य शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे फायदा उठा सकें धन्यवाद