Blog के लिए Perfect Domain Name कैसे चुने(10 Tips & Tricks to Find Best Domain Name)

“How to Find Best Domain Name for Blog Website (Blog Website के लिए Best Domain Name कैसे चुने”
Hello, Friends आप का स्वागत है आपके ही Blog पर, तो आज हम बात करेंगे की आप अपने Blog Wesite के लिए एक ”Best Domain Name कैसे चुने ” तो दोस्तों Domain Name Selection करने से पहले आपको अपने Blog के लिए एक Perfect Blogging Niche को चुनना होगा यदि आपको नहीं पता है की Profitable Blogging Niche कैसे चुने तो आप यह पढ़ सकते हैं |
Blogging का पहला पायदान होता Bogging का Niche (टॉपिक), आप अपना Blog किस Niche (Topic) पर बनाना चाहते हैं, उसके According ही आपको अपने Blog Website के लिए Best Domain Name select करना चाहिए |
किसी भी Website के लिए उसका Domain Name बहुत ही ज्यादा Matter करता है, इस लिए आपको अपने Blog के लिए Best Domain Name Selection के लिए थोडासा Time लगाकर ऐसे best Domain Name को Pick करना चाहिए जो आपके Blogging Niche से मेल खाता हो | जिसे देखकर लोग ये जान सकें की आपका Blog किस बारे में है |
Domain Name आपका एक Brand है, जैसे हम कोई नया Business Start करने से पहले उसका एक अच्छा सा नाम Decide करते हैं, उसी प्रकार Domain Name को भी Decide करना चाहिए क्योँकि आगे चल कर ये आपका एक Brand Name बनेगा, Example के तौर पर Google, Yahoo ये सब Domain Name से एक Brand बन चुके हैं |
Freinds, Domain Name Selection में आपको कोई हड़बड़ी(जल्दबाजी) नहीं करनी चाहिए, क्योँकि यदि आपने जल्दबाजी में कोई गलत Domain Name Select कर लिया, और आगे जा कर आपको वो पसंद नहीं आ रहा है और आप उसे Change करना चाहते हैं तो आपको फिर से नयी शुरुवात करनी होगी क्योँकि आपका पुराना Domain पहले से Google में Index हो चूका होगा, और आपके Post Rank करने लगे होंगे, ऐसे में नए Domain को फिर से Index करवाना आपके लिए मुश्किल हो जायेगा |
दोस्तों Blogging के इस सफर में आपको बहुत कुछ सीखना होगा और उसे अपने जीवन में Implimant करना होगा, तो दोस्तों चलिए जानते हैं की आप अपने Blog Website के लिए एक Best Domain Name कैसे चुनेगे
Domain Name क्या होता है?
आप अपने Blog के लिए एक Perfect Domain Name Search करे उससे पहले हम जान लेते हैं की आखिर Domain Name होता क्या है?, Domain Name को एक Simple भाषा में समझते हैं, मान लीजिये आपको Mumbai के Hotel Taj में जाना है तो आप Taxi वाले को बोलते हैं की Taj Hotel चलो और Taxi वाला आपको Hotel Taj पहुंचा देता है |
जिस प्रकार यहाँ पर Hotel Taj एक Specific Location हैं, एक Address है, उसी प्रकार Domain Name किसी भी Website का एक Specific Address है, जिसे हम Web Browser को बोलते हैं, और वो हमे उस Website पर पहुंचा देता है |
अब हम इसे Technical भाषा में समझते हैं| किसी भी Website को Visit करने के लिए हम जिस Particular Name का इस्तेमाल करते हैं, उसे Domain Name कहा जाता है | WWW (wordl Wide Web) में हर रोज लाखों करोडो Domain Name Register होते हैं, जिसे एक Ipv4 (Internet Protocol) Address के रूप में Register किया जाता है|
Example के तौर पर Google को ही ले लेते हैं, तो Google का IP Address 216.58.197.78 है | अब अगर सभी Website के नाम को उसके IP Address के हिसाब से Numbers में याद रखना हो तो ये बहुत ही मुश्किल होगा, इसी लिए सभी IP Adress को एक Domain Name में Convert कर दिया जाता है जिसे याद रखना बहुत ही आसान हो जाता है| चलिए इसे थोड़ा और डिटेल में समझते हैं, जैसे की
http://www.Google.com एक Domain Name का पूरा Formate है, जिसे अलग अलग समझते हैं
http: इसका मतलब है Hypartext Transfer Protocol
WWW : इसका मतलब है World Wide Web
Google: ये एक Domain Name है
Com: ये एक Domain Extainsion है
So, Friends आपने देखा की बहुत सारे जीचों को मिलाकर एक Domain Name बनता है | एक Domain Name के लिए बहुत सारे Extension होते हैं, जिसमे सबसे Popular(TLD) Domains(com, net, org, info वगैरह हैं) Country Wise Domain(in, pk, us, uk वगैरह हैं) और बहुत सारे Extension है |
तो चलिए अब चलिए जानते हैं की आप अपने Blog Website के लिए एक Perfect Best Domain Name कैसे चुन सकते हैं|
Also Read
Blog के लिए एक Profitable Blogging Niche कैसे चुने
How to Find Best Domain Name (Blog के लिए Best Domain Name कैसे चुने)
आपके Blogging करियर के लिए आपका Blog Niche और उसके बाद Domain Name बहुत ही Important हैं| तो आपको Niche और Domain क्या है पता चल गया होगा तो चलिए अब जानते हैं की आपकी अपने Blog Website के लिए एक Perfect और Best Domain Name Select करते समय कौन कौन सी बातों को ध्यान में रखना चाहिए |
Step # 1 ~ Blogging Niche(Topic)
जैसा की आपको मैंने बार बार बताया है की किसी भी Blog का पहला पायदान उसका Niche या Topic होता है | तो आपको अपना best Domain Name Select करते समय अपने Blogging Niche को ध्यान में रखना है और उसी के According ही अपने Best Domain Name का चयन करना है|
Example के लिए मान लीजिये की आपने अपने Blog के लिए Technology Niche को Select किया है, तब आपको अपने Domain Name में Technology से Related कोई ऐसे सब्द(Word) का उपयोग करना चाहिए जिससे लोगों को पता चले की आपका Blog एक Technology पर आधारित है| कुछ Technology Blog के Example देखते हैं जैसे की Techcrunch, Techapp, Technorathi वगैरह
Step # 2 ~ Domain Name Search के लिए अपने Keyword का Use करे
अपने Best Domain Name Search के लिए आपको हमेशा अपने Niche Keyword का उपयोग करना चाहिए | आपको अपने Niche के according keyword को Google में Search करके देखना है की आपके Niche के Competitor Domain Name कौन से हैं और उन्हों ने कैसे Domain Name पसंद किये हैं |
आपको अपने Compatitor के Domain को Analyize करना है, और फिर उसके ऊपर से Idea लेना है की आपके Blog के लिए आपको कौन सा Best Domain Name लेना चाहिए | ऐसे आपको अपने Keyword के According Domain Name ढूंढना बहुत ही मुश्किल काम है, लेकिन आप थोड़ा Time देंगे और अपने Keyword के साथ अलग अलग Word मिला कर ढूंढेंगे तो अवशय आपको एक Perfect Domain Name मिल जायेगा |
Step # 3 ~ Best Domain Name Idea के लिए Domain Name Generator का उपयोग करे
अपने Blog Website के लिए एक Perfect Domain Name Find करने के लिए आपको Domain Name Generator Tool का उपयोग करना चाहिए जहाँ से आपको एक Best Domain Name का Idea मिल जाता है |
Domain Name Generator Tools की मदद से आपको अपने Niche के According बहुत सारे Idea मिल जाते हैं जिसमें से आप अपने Blog के लिए कोई भी एक Perfect Domain Name को Pick कर सकते हैं | Domain Name Generate करने के लिए आप Instantdomainsearch.com का उपयोग कर सकते हैं |
Step # 4 ~ Domain Name को Short रखें
आपको एक ऐसा Domain Name चुनना चाहिए जो दो से तीन Word का हो, यानि के आपको अपने Domain Name को हो सके उतना Short रखना है जिसके कारण उसको याद रखना आसान हो और आप की Audiance उसे आसानी से याद रख सके |
Short Domain Name होने के कारण वो आपके Audiance को याद रहेगा जिससे वो Directly आपके Site पर आ सकते हैं | इस लिए जितना हो सके उतना Short Domain Name पसंद करे |
Step # 5 ~ बोलने में और लिखने में आशान हो
आपको एक ऐसे Best Domain Name का Selection करना चाहिए जो की बोलने में और लिखने में आसान हो जिसके कारण उसे याद रखना आशान हो जाता है | आपको अपने Best Domain Name के लिए आशान Words का Use करना चाहिए |
आपको ऐसे Words का उपयोग करना चाहिए जो आपके Niche (Topic) से Related हो और Short हो और सबसे जरुरी बोलने में और लिखने में बहुत ही आशान हो |
Step # 6 ~ Domain Name को Unique और Brandable रखें
दोस्तों नए Blogger सबसे बड़ी गलती ये करते हैं की वो जिसे Follow करते हैं, बस उसी को Copy करने लगते हैं | तो आपको ये काम नहीं करना है यानी के किसी भी Popular Domain से मिलता जुलता Domain Name नहीं लेना है,
यदि आप किसी Popular Domain को Copy करते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं होता की आप जल्दी Rank करेंगे और आपके Blog पर उस Domain की तरह ढेरों Traffic आने लगेगी, बल्कि जाने अनजाने आप उस Domain की मदद करते हैं |
मान लीजिये आप नेकिसी Domain को Copy करके अपना Domain Register कर लिया अब आप उस पर उसी Domain से Related Article लिखेंगे, जिससे यदि कोई User Google में आपका Article Search करता है तो उसे Google आपने जिस Domain को Copy किया है उसे भी दिखायेगा जिससे आपके Article पर आने वाला Traffic उस Domain पर Divert हो जायेगा जिसे आपने Copy किया है |
इस लिए आपको एक ऐसा Domain Name Select करना चाहिए जो की यूनिक हो जिससे आप की एक अलग पहचान बने, और आपकी एक Brand Build हो |
Step # 7 ~ हमेंशा TLD(Top Level Domain) ही लें
Friends कोई भी व्यक्ति अगर किसी Website के बारे में सोचता है तो उसके Mind में Com Extension सबसे पहले Reflect करता है क्योँकि ये पहुत ही पॉपुलर Extension है और लोगों को जल्दी याद रह जाता है, इस लिए यदि आप एक ऐसा Blog बनाना चाहते हैं जो की पूरी दुनिया में देखा जाए, पढ़ा जाए तो आपको Com, Net, Org और Info जैसे Extension वाला Domain लेना चाहिए |
और यदि आपकी Targeted Audiance सिर्फ आपके Country के लोग हैं तो आप Country Wise Domain भी Choose कर सकते हैं जैसे की .in, .uk, .us, .pk वगैरह, हालाँकि ये Country Wise Domain इतने Popular नहीं है |
Step # 8 ~ Domain Name में Hyphens का उपयोग न करे
आपको कभी भी Hyphens वाला Domain Name नहीं लेना चाहिए | Hyphens वाले Domain Name को Spam Domain का संकेत भी माना जाता है, और ऐसे Spam Domain से आपको दूर ही रहना चाहिए |
मान लीजिये आप कोई Best Domain Name Search कर रहें हैं, लेकिन वो पहले से Booked है और ऐसे में आप Hyphens का उपयोग करके वो डोमेन ले लेते हैं | अब यदि कोई User आप की Site पर आना चाहता है और वो Hyphens Type करना भूल जाता है तो वो आपके Compatitor के Site पर पहुँच जायेगा, इस लिए Domain Name का चयन करते समय Hyphen को Avoide करना चाहिए |
Step # 9 ~ Research your Domain Name
अपना डोमेन नाम Register करने से पहले आपको ये ये जरूर पता लगा लेना चाहिए की क्या आपके जैसे सामान नाम का कोई पहले से Registered Business तो नहीं है |
आप Google Search करके ये जांच सकते हैं की क्या आप जो Best Domain Name Select कर रहें हैं वो नाम Twitter, Facebook, Instagram जैसे Social Media Plateform पर Available है या नहीं
Step # 10 ~ कोई और ले ले उससे पहले अपना Domain Book कर लें
Friends पूरी दुनिया में हर रोज लाखों करोड़ो Domain Name Register होते हैं, ऐसे में अगर आपने अपने लिए एक Perfect Domain Name Final कर लिया है तो कोई और उसे बुक कर ले उससे पहले आपको बुक कर लेना चाहिए | आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहिए |
Best Domain Name को आप एक Real State Business की तरह ही समझें जहाँ हजारों लोग एक बढियाँ और Brandable Domain Name को ढूंढते रहते हैं, एक बढ़िया Rate पर भविष्य में बेचने के लिए ऐसे में अगर आप जल्द से फैसला नहीं लेते हैं तो कोई और आपके Domain Idea को Book कर लेगा तो आपको जल्द से जल्द अपना Domain Book कर लेना चाहिए |
Domain Name खरीदने के लिए Best Place कौन सा है
Internet पर आपको सेकड़ो Best Domain Name Registrar Website मिल जायेंगे, लेकिन आपको ये ध्यान रखना होगा की अगर भविष्य में आप अपना Domain Name कही और Moove करना चाहें तो आपको कोई परेशानी न हो |
Domain Registration Prise की बात करें तो आपको $9 से लेकर $24 तक का मिल जायेगा, और आप अपना Domain Name Free* में भी ले सकते हैं|
चलिए जानते हैं की आप कैसे बहुत ही आशानि से अपना Domain Buy कर सकते हैं|
Web Hosting के साथ Free Domain Registration
ज्यादातर Web Hosting Company Domain Registration सर्विस भी Provide करती है | जिसमे बहुत सारी Hosting Company अपने नए Web Hosting Account Registration के साथ Domain Name Free Provide करती हैं |
यदि आप एक नए Website की शरुवात कर रहें हैं, तो आपको इस Free ऑफर का Advantage लेना चाहिए और अपना Domain Name Free में Book करना चाहिए |
निचे दिए गए दोनों Hosting Company हमारे Users को 40% to 60% तक Discount दे रही है, और साथ में आपको Free SSL Certificate और Free Domain Name भी दे रही हैं तो इस मौके का फायदा उठायें और अपना Domain Name अभी Register करें |
BlueHost: एक बहुत पुरानी और Hosting Provider Company के List में बहुत बड़ा Brand Name है, इस Company को “Wordpress” भी Recomend करती है जहा आपको आपके पैसे का सही मूल्य मिलता है यानि के Value for Your Money है|
iPage: 1 Million से भी ज्यादा Websites को Hosting Provide करता है, ये एक Budget-Friendly Web Hosting Provider है जहाँ पर आपको मात्र $1. 99 / Month में Web Hosting मिल जाती है, और हाँ Domain Name तो Free ही है |
Friends एक खाश बात आपको हमेशा अपने Mind में रखना चाहिए की आपको जो Free Domain मिल रहा है वो केवल मात्र एक साल के लिए है, एक वर्ष पूरा होने के बाद आपको अपना Domain Name Renew करवाना होगा, जिसके लिए आपको लगभग $14 तक चुकाना पड़ सकता है |
बहुत सारे यूजर पहले वर्ष के लिए Free Domain का लाभ उठाते हैं, क्योँकि आपको Best Domain Name के लिए भुगतान तो करना ही पड़ेगा, तो फिर इसको Free में क्योँ न लें |
बहुत ही ज्यादा Popular Domain Registrar
यदि आप बिना होस्टिंग खरीदे सिर्फ एक डोमेन नाम रजिस्टर करना चाहते हैं, तो आप इसे डोमेन नाम रजिस्ट्रार से खरीद सकते हैं।
Domain.com Market का एक बहुत ही अच्छा Domain Registrar है, यहाँ आपको सभी Top Level Domain मिल जाते हैं| और यहाँ आपको Smart Search Feature मिलता है, Premium Domains, और वो सभी Tools मौजूद हैं जो की एक Domain Name को Manage करने के लिए चाहिए |
Godaddy दुनिया का सबसे बड़ा Domain Registrar है, ये लगभग 65 Millions Domain Name को अपने 14 Millions Customer के साथ Handle करता है |
GoDaddy एक Best Hosting Provider भी है, यदि आप यहाँ से हमारे Godaddy Coupan Code का इस्तेमाल करके Hosting के साथ Domain Name Free में ले सकते हैं|
Also Read
Blog और Blogging क्या है और Blogging कैसे शुरू करे?
FAQs
कौन सा Domain Name सबसे अच्छा होता है ?
Top Level Domains(TLD) सबसे अच्छे होते हैं|
Domain Name को कहाँ पर Register कर सकते हैं?
Internet पर आपको सेकड़ो Domain Registrar मिल जायेंगे, लेकिन आपको Domain Register करने से पहले ये अवश्य देख लेना चाहिए की भविष्य में अगर आप अपने Domain को कही और Moove करना चाहें तो आपको Problem न हो, जसिके लिए आप Domain.com पर Register कर सकते हैं |
Domain Name Important क्योँ है?
Domain Name online की दुनिया में आपकी पहचान है, आपका Brand है, जैसे आप ofline में कोई Business करते हैं तो उसके लिए एक Brand name की की आवश्यकता होती है वैसे ही Online में Domain Name की आवश्यकता होती है |
Domain Name कौन Provide करता है?
Domain Name को Domain Name Registrar Provide करवाते हैं, जैसे Domain.com, GoDaddy.com, वगैरह
क्या Domain Name SEO पर Affect करता है?
जी हाँ, Domain Name SEO पर Affect करता है|
निष्कर्ष
So, Friends मैं उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये Post “How to Find Best Domain Name for Blog Website (Blog Website के लिए Best Domain Name कैसे चुने” आपको पसंद आया होगा, और आप ये समझ पाएं होंगे की एक Best Domain Name कैसे Book करे |
यदि आपको इस Post में कोई Query हो या आपका कोई Suggesion हो तो Please हमे Comment करके बताएं, हम उसका Solution अवश्य प्रदान करेंगे
दोस्तों अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया अपने Friends के साथ Social Media पर अवशय शेयर करें.